लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को वाराणसी जाएंगी। वह वहां संत रविदास जयंती पर उनकी जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर स्थित मंदिर में मत्था टेक कर आशीर्वाद लेंगी।

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज प्रेसवार्ता में बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि सन्त शिरोमणि गुरू रविदास जी ने सामाजिक बराबरी, बन्धुत्व, भाईचारे और श्रम की महत्ता का संदेश पूरी दुनिया को दिया है। भारत में बहुत पुरानी परम्परा रही है जो मनुष्य को मनुष्य की कोटि से देखती है, धर्म और जाति के चश्मे से नहीं। गुरू रविदास इसी परम्परा के वाहक रहे हैं। आज हम सबके लिए गुरूदेव रविदास की वाणी और विचार अनुकरणीय है ताकि हम एक बेहतर समतामूलक समाज बना सकें।