श्रेणियाँ: खेल

कोहली ने बताया, रॉस टेलर की बल्लेबाज़ी ने छीन लिया मैच

ऑकलैंड: टी20 इंटरनैशनल सीरीज में न्यू जीलैंड को 5-0 से हराने वाली भारतीय टीम को वनडे इंटरनैशनल सीरीज गंवानी पड़ी है। शनिवार को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में न्यू जीलैंड ने भारत को हरा दिया। ऑकलैंड में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मुकाबले फैंस के लिए काफी रोमांचक रहे।

कोहली ने कहा, 'दो अच्छे मुकाबले हुए और बेशक प्रशंसकों के लिए ये मैच बहुत अच्छे रहे।' भारतीय कप्तान अपनी टीम के लोअर मिडल क्लास बल्लेबाजों से काफी प्रभावित नजर आए। कोहली ने कहा कि जिस तरह हमने मैच खत्म किया वह बहुत अच्छा रहा।

न्यू जीलैंड की ओर से आठवें विकेट के लिए रॉस टेलर और काइल जेमिसन ने बहुत अच्छी साझेदारी की। न्यू जीलैंड की टीम 197 रनों पर 8 विकेट खो चुकी थी लेकिन इसके बावजूद न्यू जीलैंड 273 का स्कोर बना पाई। पिछले वनडे में सेंचुरी बनाने वाले टेलर ने इस मैच में भी 73 रनों की साझेदारी की। कोहली मानते हैं कि पहले हाफ में मैच यहीं हाथ से फिसल गया लेकिन इसके बाद अपनी बल्लेबाजी के जरिए मैच में भारतीय टीम संघर्ष में रही।

कोहली ने हाफ सेंचुरी लगाने वाले श्रेयस अय्यर की भी प्रशंसा की इसके साथ ही वह रविंद्र जडेजा और युवा बल्लेबाज नवदीप सैनी के प्रदर्शन से भी प्रभावित नजर आए। उन्होंने कहा कि शुरुआत में बल्लेबाजी में मैच हाथ से निकल गया था लेकिन सैनी और जडेजा ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और साथ ही अय्यर ने भी।

इस साल अक्टूबर से टी20 इंटरनैशनल वर्ल्ड कप होना है। उसी के संदर्भ में कोहली ने कहा कि वनडे इस साल टेस्ट और टी20 इंटरनैशनल के मुकाबले अधिक मायने नहीं रखते हैं लेकिन इसके जरिए हमें ऐसे लोग मिल रहे हैं जो दबाव में भी अच्छा खेल दिखा सकते हैं और यह हमारे लिए बहुत अच्छी बात है।

टीम में बदलाव के बारे में कोहली ने कहा कि आखिरी मैच में हम इस बारे में कुछ विचार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि अब हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है ऐसे में हम प्रयोग करने के बारे में सोच सकते हैं।

उन्होंने कहा अपने अभी तक हमने परिणाम की चिंता किए बिना खुलकर क्रिकेट खेला है। यह खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वह आखिर तक लड़े। हमने किसी को कोई संदेश नहीं भेजा चूंकि आप अपने दिल की करना चाहते हैं।

सैनी की बल्लेबाजी के बारे में उन्होंने कहा, 'हम नहीं जानते थे कि सैनी इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे, तो अगर लोअर ऑर्डर इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है इससे मिडल ऑर्डर और टॉप ऑर्डर को भी प्रेरणा मिलती है।'

Share

हाल की खबर

रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के 15 उत्पादों का लाइसेंस रद्द

देहरादून: उत्तराखंड सरकार के द्वारा योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को तगड़ा झटका…

अप्रैल 29, 2024

भारतीय संविधान और हिंदुत्व के पैरोकारों की अंतहीन बेचैनी

(आलेख : सुभाष गाताडे) लोकसभा चुनाव के प्रचार में कई भाजपा नेता संविधान बदलने के…

अप्रैल 29, 2024

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईज़ 5.0 सुधार सूचकांक में दूसरा स्थान प्राप्त

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, को…

अप्रैल 29, 2024

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024