श्रेणियाँ: देश

एनआरसी लागू करने पर फैसला अभी नहीं, लोकसभा में गृह मंत्रालय का जवाब

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, सरकार ने नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजंस को देश भर में लागू करने का फैसले पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। एनआरसी के मुद्दे पर गृह मंत्रालय की यह पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया है। लोकसभा में गृहमंत्रालय के एमओएस नित्यानंद राय ने लिखित जवाब में यह सूचित किया।

लोकसभा में सांसद चंदन सिंह, नागेश्वर राव ने गृह मंत्रालय से एनआरसी लागू करने और इसके लिए उठाए जा रहे सरकार कदम की जानकारी की मांग की थी। सांसदों ने यह भी पूछा था कि क्या राज्य सरकारों से इस बारे में चर्चा की गई है?

पहले इन प्रश्नों का जवाब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देने वाले थे, लेकिन विपक्ष के हंगामे के चले वे अपना बयान नहीं दे सके। इसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर गृह मंत्रालय की तरफ से जवाब सदन के पटल पर रख दिया।

विपक्ष और के साथ बीजेपी के कुछ सहयोगी दलों ने भी प्रस्तावित एनआरसी प्रक्रिया का विरोध किया था। इस मसले पर कयास तब लगने शुरू हुए जब कई बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार क्रमानुसार सीएए और एनआरसी लाएगी।

हालांकि अपनी ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में इस मुद्दे पर उपजी आशंकाओं को दूर करने का भरसक प्रयास किया है। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया था कि देशव्यापी एनआरसी का अभी सरकार का कोई इरादा नहीं है। लेकिन इस पर स्पष्टता न होने से विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर था।

असम में एनआरसी अपडेशन की प्रक्रिया वहां रह रहे ‘अवैध आप्रवासियों’ की पहचान स्पष्ट करने के लिए हुई थी। असम एनआरसी का अंतिम मसौदा, पिछले साल 31 जुलाई को प्रकाशित किया गया था। इस प्रक्रिया में 19.06 लाख से अधिक लोग एनआरसी सूची से बाहर रह गए थे। अब उन्हें यह साबित करना है कि वे भारतीय नागरिक हैं।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024