10 स्वर्ण, 15 रजत व 17 कास्य पदक के साथ अपना रनरअप का खिताब बचाया
लखनऊ: वोवीनाम मार्शल आर्ट की 10वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन गुजरात के आनन्द शहर में 27 से 30 जनवरी को युगपुरूष विवेकानन्द स्पोर्टस काॅम्पलेक्स में आयोजित किया गया। एसोसिऐशन राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न 23 प्रदेशो से 650 खिलाड़़़ी, कोच व अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन सब जूनियर, जूनियर व सीनियर तीनो वर्गो के बालक व बालिकाओं के लिए 52 फाइटिंग ग्रुप व 26 परफाॅरमेन्स गु्रप में किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन गुजरात वोवीनाम एसोसिएशन द्वारा वोवीनाम एसोसिएशन आॅफ इण्डिया तत्वाधान में किया गया

विगत वर्षो की तरह राष्ट्रीय चैम्पियन मनिपुर टीम ने अपना वर्चस्व बरकरार रखते हुए 34 स्वर्ण, 6 रजत व 2 कांस्य पदकों के साथ टीम चैम्पियन शिप ट्राॅफी पर एक बार फिर अपना कब्जा जमाया वहीं उत्तर प्रदेश ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुये 10 स्वर्ण, 15 रजत व 17 कास्ंय पदक के साथ अपना रनरअप का खिताब बचाये रखा। प्रतियोगिता का समापन वल्र्ड वोवीनाम फेडरेशन के उपाध्यक्ष, एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 विष्णु सहाय द्वारा खिलाड़ि़यों को मेडल ट्राॅफी व वोवीनाम शुभंकर भेट किये व सभी के प्रदर्शन हेतु सभी को बधाई प्रदान करी। प्रतियोगिता के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अधिकारियों व खिलाड़ियो को ब्लैक बेल्ट भी अवार्ड की गई जिसमें वोवीनाम एसोसिएशन आॅफ इण्डिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व टेक्निकल डायरेक्टर देवेन मोयरंग्थम जी को छठवी डान रेड बेल्ट अवार्ड करी गयी।

प्रदेश की टीम को उपविजेता बनाने में जिला सचिव व प्रदेश टीम कोच प्रमोद तिवारी द्वारा प्रशिक्षित लखनऊ के खिलाड़ियो को विशेष सहयोग रहा जिसमे सुमित नामदेव, यष्टि वर्मा, आर्यन, अखिल कार्तिके, सुशील कुमार, शरमिष्ठा मिश्रा ने फाईटिंग ग्रुप में व यष्टि वर्मा, अखिल रावी सिंह, सनी रावत, रविन्द्र, क्रिश कार्तिके ने परफाॅरमेन्स वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।