श्रेणियाँ: खेल

PBL: चेन्नई की सफलता को लखनऊ में दोहराना चाहेंगे अवध के वॉरियर्स

हैदराबाद हंटर्स से सामना 26 जन0 को, 28 को मुम्बई रॉकेट्स से मुक़ाबला

लखनऊ: प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) का पांचवां संस्करण अपने दूसरे चरण में प्रवेश करने जा रहा है। चेन्नई में शुक्रवार को पहले चरण की समाप्ति के बाद अब शनिवार से लखनऊ में दूसरे चरण के मुकाबले खेले जाएंगे और मेजबान होने के नाते अवध वॉरियर्स टीम चेन्नई चरण में मिली शानदार शुरुआत को अपने घर में भी जारी रखना चाहेगी।

चेन्नई चरण में गुरुवार को अवध वॉरियर्स ने नॉर्थईस्टर्न वॉरियर्स को 4-3 से हराकर पांचवें सीजन का शानदार आगाज किया था। अपने घरेलू चरण में अवध वॉरियर्स को 26 जनवरी (रविवार) को हैदराबाद हंटर्स के साथ भिड़ना है। इसके बाद 28 जनवरी को उसे मुम्बई रॉकेट्स का सामना करना है।

ये दो मुकाबले उसके लिए अहम होंगे क्योंकि घरेलू दर्शकों की हौसलाअफजाई के बीच इन्हें जीतकर अवध वॉरियर्स टीम खुद को सात टीमों की अंक तालिका में शीर्ष-4 में बनाए रख सकती है, जो आगे लम्बा चलने वाले तीसरे और अंतिम चरण के लिहाज से उसके लिए फायदेमंद होगा।

नॉर्थईस्टर्न वॉरियर्स के खिलाफ अवध वॉरियर्स ने शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की थी। वर्ल्ड नम्बर-46 शुभांकर डे ने मुश्किल समय में खुद को संयमित रखते हुए अंतिम मुकाबला जीता और अपनी टीम को एक अंक दिलाते हुए 3-3 की बराबरी की स्थिति से निकालते हुए 4-3 की रोमांचक जीत दिलाई थी।

घरेलू चरण में शुभांकर के अलावा अवध वॉरियर्स के लिए दूसरा ट्रम्प मैच जीतने वाली को सुंग ह्यून और शिन बायेक चेयोल की जोड़ी घरेलू चरण के मुकाबलों के लिहाज से अहम साबित होगी। घरेलू चरण से पहले शुभांकर ने कहा-यह मेरे तथा टीम के लिए शानदार शुरुआत है। पीछे से आकर मैच जीतना काफी महत्वपूर्ण है।हम अब अपना अगला मैच घरेलू चरण में खेलेंगे। हमें घरेलू दर्शकों का प्यार और समर्थन मिलेगा और इसकी बदौलत हम जीत का क्रम जारी रखना चाहेंगे।

इसके अलावा क्रिस्टीना पेडरसन और ह्यून मिश्रित युगल में जीत का क्रम जारी रखना चाहेंगे। ह्यून और बायेक ने पुरुष युगल मुकाबले में जीत हासिल करते हुए नार्थईस्टर्न वॉरियर्स के खिलाफ अपनी टीम को 3-3 की बराबरी दिलाई और फिर शुभांकर ने एक अहम मुकाबला जीतकर काफी महत्वपूर्ण जीत तय की थी।

महिला एकल में बेइवेन झांग को मिशेल ली के खिलाफ एक संघर्षपूर्ण हार मिली थी लेकिन झांग अपने खेल का स्तर ऊंचा उठाते हुए अवध वॉरियर्स के लिए योगदान देना चाहेंगी। इसी तरह पुरुष एकल मुकाबले में वोंग लिंग की विन्सेंट को भी हार मिली थी लेकिन वह भी अपने खेल में सुधार करते हुए घरेलू चरण में अपनी टीम की जीत में योगदान देना चाहेंगे।

बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी स्टेडियम में लखनऊ चरण की शुरुआत 26 जनवरी को मेजबान टीम के मैच के साथ होगी और फिर 27 जनवरी को पुणे 7 एसेज और बेंगलुरू रैप्टर्स टीमों का सामना होगा। इसके बाद फिर इस चरण के अंतिम दिन मेजबान अवध वॉरियर्स का सामना मुम्बई रॉकेट्स से होगा।

Share

हाल की खबर

मोदी जी आपको कैसे मालूम, अडानी-अम्बानी टेम्पो में काला धन भेजते हैं, राहुल का सवाल

पीएम मोदी अंबानी-अडानी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जवाब मांग रहे थे। अब…

मई 8, 2024

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने सामाजिक क्षेत्र के स्टार्ट-अप को 19.6 करोड़ रुपये के अनुदान से मदद की

मुंबईभारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज वित्त वर्ष 2024 के…

मई 8, 2024

मेरे सामने नंगे खड़े थे डोनाल्ड ट्रंप, पोर्न स्टार का खुलासा, बिना कंडोम बनाये सम्बन्ध

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के संबंध मामले में…

मई 8, 2024

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024