श्रेणियाँ: लखनऊ

खाद्य, रसद विभाग की आपूर्ति शाखा के कर्मचारियों में उबाल, प्रान्तीय बैठक में नाराजगी

लखनऊ: यू0पी0 फूड एण्ड सप्लाईज इन्सपेक्टर्स/ आॅफिसर्स एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन, हजरतगंज, लखनऊ में प्रदेश उपाध्यक्ष, जितेन्द्र पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक का संचालन प्रान्तीय महामंत्री, टी0एन0 चैरसिया द्वारा किया गया। इस बैठक में विभाग में विपणन शाखा के अधिकारियों को प्रवर्तन कार्य का अधिकार दिए जाने की कवायद का जमकर विरोध किया गया। बैठक में एक मत से राय व्यक्त की गयी कि अगर विपणन शाखा को नियम विरूद्ध उत्तरदायित्वहीन प्रवर्तन का कार्य सौपा गया तो आपूर्ति शाखा के अधिकारी/कर्मचारी सड़क पर उतर कर प्रान्तीय स्तर पर विरोध/आन्दोलन करेंगे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विभाग/शासन को 15 दिन का समय दिया जाय, ताकि इस दिशा में विभाग द्वारा सार्थक पहल की जा सके एवं इस दुष्चक्रयुक्त कवायद को निर्मूल किया जा सके। अन्यथा की स्थिति में आपूर्ति शाखा सामूहिक अवकाश लेकर विरोध प्रदर्शन आरम्भ करेंगी।

बैठक में वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि कन्टोल आर्डर 2016 के अन्तर्गत नाम निर्दिष्ट अधिकारी, सक्षम अधिकारी एवं खाद्य अधिकारी के रूप में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत आवश्यक वास्तुओं के सारे दायित्व आपूर्ति शाखा के है। जबकि विपणन शाखा का दायित्व सार्वजानिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत मात्र आवंटित खाद्यान के भण्डारण एवं उसका उचित दर विक्रेताओं को निर्गमन तक सीमित है। ऐसे में इन्हे प्रवर्तन का अधिकार दिया जाना उपभोक्ताओके हितोंके विपरीत है और चेक एण्ड बैलेस के सिन्द्धातों के अनुरूप नही है।बैठक में इस बात पर चिन्ता व्यक्त की गई कि उचित दर विक्रेताओं को सही मात्रा एवं तौल में खाद्यान प्राप्त नही होता है जिससे उपभोक्ताओं का हित सीधा प्रभावित हो रहा एवं क्षेत्रों से निरन्तर घटतौली की शिकायते आ रही है। बैठक में यह भी विचार आया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अनुरूप सप्लाई चैन मैनेजमेन्ट के अन्तर्गत गोदामों पर भी बायोमैट्रिक निर्गमन एवं सही माप तौल द्वारा निर्गमन को वरीयता से पूर्ण किया जाय, न कि मुद्दो को भटकाने के लिए ऐसे निरथक प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाये। यदि आपूर्ति शाखा की जनहित से जुड़ी इन मांगो को न माना गया और सार्थक पहल न की गयी तो पूरे प्रदेश में दिनाँक 05.02.2020 से आपूर्ति शाखा विरोध प्रदर्शन एवं आन्दोलन की राह पर चली जायेगी, जिसके लिए विभाग एवं सरकार पूर्णरूप से उत्तरदायी होंगे। सभा में मुख्य रूप से धर्मेन्द्र सिंह, विजय बहादुर सिंह, विनोद सिंह यादव, निलेश उत्पल, जितेन्द्र पाठक, अतुल कुमार सिंह, मेराज अहमद, सिद्धार्थ शंकर गुप्ता, बी0एस0 डोलिया, सुनील कुमार सिंह, कमलेश चन्द्र, देवेन्द्र सिंह सुश्री गरिमा, मुन्नी भट्ट, ज्योति सहित दर्जनो मण्डलीय प्रतिनिधियों ने भी प्रतिभाग किया।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024