श्रेणियाँ: खेल

WI vs AFG test: ब्रुक्‍स का शतक, जीत की ओर अग्रसर वेस्‍टइंडीज

लखनऊ: शामर ब्रुक्‍स (111) के शतकीय प्रहार और फिरकी गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्‍टइंडीज ने दौरे के एकमात्र टेस्‍ट के दूसरे ही दिन अफगानिस्‍तान के ख‍िलाफ जीत की तैयारी कर ली है. अफगानिस्‍तान के पहली पारी के 187 रनों के जवाब में वेस्‍टइंडीज ने ब्रुक्‍स के शानदार शतक के बूते 277 रन बनाए और 90 रन की महत्‍वपूर्ण बढ़त हास‍िल कर ली. अफगान‍िस्‍तान की दूसरी पारी का हाल भी पहले पारी की ही तरह रहा. वेस्‍टइंडीज के स्पिन गेंदबाजों रोस्‍टन चेज और पहली पारी के हीरो रहे रहकीम कॉर्नवाल ने तीन-तीन विकेट झटक कर अफगानिस्‍तान को हार की तरफ धकेल दिया. दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक अफगानिस्‍तान के 109 रन पर सात विकेट गिर चुके थे और उसकी बढ़त केवल 19 रन की हो पाई है जबकि उसके मात्र तीन विकेट ही बचे हैं.

इससे पहले, मैच के दूसरे द‍िन आज दो व‍िकेट पर 68 रन से आगे खेलना शुरू क‍िया. ब्रुक्‍स ने अपने कल के स्‍कोर 19 रन से पारी को आगे बढ़ाया और टिककर खेलने की रणनीति अपनाई. उन्‍होंने कप्‍तान राशिद खान की अगुवाई वाले अफगान स्पिन अटैक का डटकर सामना किया और अपना पहला शतक पूरा किया. वह 214 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्‍के की मदद से 111 रन बनाकर बायें हाथ के स्पिनर अमीर हमजा की गेंद पर बोल्‍ड हुए. ब्रुक्‍स के अलावा जॉन कैम्‍पबेल (55) और विकेटकीपर बल्‍लेबाज शेन डोरिच (42) ने भी उल्‍लेखनीय योगदान द‍िया. अफगानिस्‍तान की तरफ से पहला टेस्‍ट खेल रहे हमजा ने 74 रन देकर पांच विकेट झटके. इसके अलावा राशिद को तीन और जहीर खान को दो विकेट मिले.

पहली पारी में 90 रन से पिछड़ने के बाद अफगानिस्‍तान ने अपनी दूसरी पारी में ठोस शुरुआत की. इब्राहीम जादरान (23) और जावेद अहमदी (62) की ओपनिंग जोड़ी ने 19 ओवरों में 53 रन जोड़े मगर कॉर्नवाल की गेंद पर जादरान के LBW आउट होने के बाद मानो विकेटों का झड़ी लग गई. 55 के स्‍कोर पर अफगानिस्‍तान को दोहरा झटका लगा, जब इहसानउल्‍ला (01) गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए और उसी ओवर में कॉर्नवाल ने रहमत शाह (0) को ब्रुक्‍स के हाथों कैच आउट कराकर अपना दूसरा विकेट लिया. स्‍कोर में अभी चार ही रन और जुड़े थे कि कॉर्नवाल ने अनुभवी बल्‍लेबाज असगर अफगान को ब्रुक्‍स के हाथों कैच कराकर विपक्षी टीम को एक और करारा झटका दिया. उसके बाद अहमदी और नासिर जमाल (15) ने 39 रन जोड़े. नासिर ऑफ स्पिनर रोस्‍टन चेज की गेंद पर बोल्‍ड हुए. चेज ने अपने अगले ओवर में अमीर हमजा (01) को कॉर्नवाल के हाथों कैच कराकर अफगानिस्‍तान को स्‍कोर 6 विकेट पर 98 रन कर दिया. अफगानिस्‍तान की अब सारी उम्‍मीदें जमकर बल्‍लेबाजी कर रहे अहमदी पर थी लेकिन दिन के आखिरी ओवर में चेज ने उन्‍हें 62 रन के निजी स्‍कोर पर कॉर्नवाल के हाथों कैच आउट कराकर अफगानिस्‍तान की रही-सही उम्‍मीदें भी तोड़ दीं. चेज ने 10 रन देकर तीन विकेट लिएजबकि कॉर्नवाल ने इतने ही विकेट लेने के लिये 41 रन दिए.

Share

हाल की खबर

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024