श्रेणियाँ: खेल

सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन: मेन ड्रा में इन खिलाडिय़ों पर भारतीय उम्मीदों का दारोमदार

लखनऊ। सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूअर सुपर 300-2019 में मुख्य ड्रा के मुकाबले कल से शुरू होंगे। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल के हटने के बाद अब भारतीय उम्मीदों का भार के.श्रीकांत सहित इस साल चार टूर्नामेंटों में जीत दर्ज करने वाले लक्ष्य सेन व पुरुष सिंगल्स के पिछले चैंपियन समीर वर्मा पर आ गया हैं। बात अगर टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षण की करें तो बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में कल से शुरू हो रहे मेन ड्रा में ओलंपिक व विश्व चैंपियन कैरोलीना मारीन के साथ के.श्रीकांत भी होंगे।

डेढ़ लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के मेन ड्रा में देश-विदेश के चोटी के खिलाडियों की साख दांव पर लगी हुई है। पुरुष सिंगल्स में 2016 के विजेता किदांबी श्रीकांत, गत चैंपियन समीर वर्मा और विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले बी साई प्रणीत खिताब के प्रबल दावेदारों में होंगे। वहीं भारतीय खिलाडियों में सबसे बड़ा नाम किदांबी श्रीकांत रूस के व्लादिमीर मालकोव के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेंगे तो उनकी निगाह दो साल के खिताबी सूखे को खत्म करने की होगी।

कल (27 नवम्बर) के मुख्य मुकाबले

पुरूष सिंगल्सः के.श्रीकांत (भारत) बनाम ब्लादीमिर मालकोव (रूस): सुबह 10ः10

पुरूष सिंगल्सः पी.कश्यप (भारत) बनाम लुकास कार्वी (फ्रांस): सुबह 11:20

पुरूष सिंगल्सः बी.साई प्रणीत (भारत) बनाम इस्कंदर जुलकरनैन (मलेशिया): दोपहर 12:05

पुरूष सिंगल्सःसमीर वर्मा (भारत) बनाम अजय जयराम (भारत): दोपहर 12ः40

पुरूष सिंगल्सः लक्ष्य सेन (भारत) बनाम थामस राक्सेल (फ्रांस): दोपहर 1ः40

महिला सिंगल्सः कैरोलीना मारीन (स्पेन) बनाम लिंडा (बुल्गारिया) दोपहर 2ः15

महिला डबल्सः अश्विनी पोनप्पा व एन.सिकी रेड्डी (भारत) बनाम एनजी यायूव युएन सिन यिंग (हांगकांग): दोपहर 2ः25

पुरूष डबल्स मथाएस बो व कोनार्ड पीटरसन (डेनमार्क) बनाम मनीष गुप्ता व पंकज नैथानी (भारत): अपराह्न 3ः 35

शुभम यादव, शिवम शर्मा, श्रुति मिश्रा व समृद्धि सिंह व मयूरी यादव मेन ड्रा में दिखाएंगे दम

लखनऊ। यूपी के उभरते हुए इंटरनेशनल शटलर शुभम यादव, शिवम शर्मा, श्रुति मिश्रा व समृद्धि सिंह व मयूरी यादव ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूअर सुपर 300-2019 में मुख्य ड्रा में दिग्गजों के सामने चुनौती देते दिखाई देंगे।

बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी (यूपीबीए) में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में आज खेले क्वालीफायर मुकाबलों में चार शटलरों ने जीत के साथ मेन ड्रा में जगह बना ली।

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में इसी के साथ मंगलवार को पहले दिन खेले गए क्वालीफायर मुकाबलोें की समाप्ति के बाद मुख्य ड्रा में स्थान बनाने वाले खिलाड़ियों के नाम तय हो गए हैं।

जौनपुर के निवासी शुभम यादव हाल ही में मुंबई में हुए इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट -2019 में हिस्सा लिया था। शुभम पुरुष डबल्स के मुख्य ड्रा में सिद्धार्थ के साथ उतरेंगे। पहले दौर में उनके सामने ओलंपियन शटलर जोड़ी मनु अत्री व बी.सुमित रेड्डी की कठिन चुनौती होगी।
इस टूर्नामेंट में बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी (यूपीबीए) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे उभरते हुए युवा शटलर भी अपने घरेलू कोर्ट पर दिग्गज शटलरों के खिलाफ ताल ठोंकते दिखेंगे। इसमें शुभम यादव, शिवम शर्मा पुरुष डबल्स और श्रुति मिश्रा, समृद्धि सिंह और मयूरी यादव महिला डबल्स के मुख्य ड्रा में खेलते दिखेंगे।

वहीं पहले भी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेल चुकी श्रुति मिश्रा और समृद्धि सिंह महिला डबल्स के मुख्य ड्रा में खेलती दिखेंगी। इस जोड़ी के सामने हमवतन रिया मुखर्जी और अनुरा प्रभुदेसाई की चुनौती होगी।

वहीं क्वालीफायर में जीत के साथ यूपीबीए से शिवम शर्मा ने ऋतुपर्णा पांडा के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए मिक्स डबल्स के मेन ड्रा में जगह बना ली। इस जोड़ी के सामने पहले दौर में चीनी ताइपे के वाई मिंग नोक व एनजी यू की चुनौती होगी। मिक्स डबल्स में तुषार शर्मा व तपस्विनी सामंत राय के सामने चीनी ताइपे के चांग तिक चिंग व एनजी विंग यूंग होंगे।

पुरुष डबल्स में तुषार शर्मा ने गौरव देसवाल के साथ और कपिल चौधरी ने अक्षय कदम के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए मेन ड्रा में जगह बनाई। पुरुष सिंगल्स में अंसल यादव ने मेन ड्रा में जगह बनाई।

क्वालीफायर में जीत के साथ मेन ड्रा में जगह बनाने वाले खिलाड़ी

पुरुष सिंगल्सः राहुल यादव चित्ताबोनिया, आलाप मिश्रा, अंसल यादव (सभी भारत), हुआंग पिंग हेसेइन (चीनी ताइपे)।

पुरुष डबल्स: मनीष गुप्ता व पंकज नैथानी, गौरव देसवाल व तुषार शर्मा, कपिल चैधरी व अक्षय कदम, एमआर अर्जुन व धु्रव कपिला (भारत)।

मिक्स डबल्सः किम वान हो व किम हेई रिन (कोरिया), अरूण जार्ज व अनुष्का पारीख (भारत), हो वेई लुन व यून सिन यिंग (हांगकांग), शिवम शर्मा व ऋतुपर्णा पांडा (भारत)।

महिला सिंगल्सः अस्मिता छलिया, श्रुति मुंडाडा, तन्वी लाड, ऋतुपर्णा दास (सभी भारत)।

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024