श्रेणियाँ: उत्तर प्रदेश

यूपी: जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे उन्नाव के किसानों पर पुलिस से संघर्ष

उन्नाव: उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के ट्रांस गंगा सिटी प्रोजेक्ट मामले में किसानों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया जिसमें पुलिस के साथ उनकी भिड़ंत हो गई। किसानों का आरोप है कि प्रोजक्ट के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के लिए उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला है। ट्रांस गंगा सिटी में प्रशासन का काम रोकने पहुंचे नाराज किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे स्थिति बिगड़ गई और विरोध में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें एडिशनल एसपी, सीओ सिटी समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। किसानों ने कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया और ट्रांस गंगा सिटी से दूर खदेड़ दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ट्रांस गंगा सिटी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शासन के आदेश पर किसानों का कब्जा हटाने पहुंची टीम ने पहले ग्रामीणों को काम में बाधा न पहुंचाने की नसीहत दी। ग्रामीण नहीं माने तो मौके पर भारी मात्रा में पीएसी और पुलिस तैनात किया गया। आंसू गैस के गोले मंगाए गए। करीब सवा दो बजे पुलिस ने ग्रामीणों को अलर्ट किया और उनको भगाने की कोशिश की। विरोध में ग्रामीण भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।

इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठियां बरसाईं तो दहशत में आए गांव के लोगों ने पथराव किया और मौके से हट गए। पथराव में सीओ सिटी अंजनी कुमार राय और कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस ग्रामीणों को ट्रांस गंगा सिटी से हटाने में कामयाब रही। हालांकि अभी भी गांव के लोग पुलिस को लेकर आक्रोशित हैं। एहतियात के तौर पर जिले के सभी थानों की पुलिस बुला ली गई है।

मामले में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने उन्नाव के डीएम देवेंद्र पांडेय की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि लाठियां नहीं बरसायीं। अराजक तत्वों द्वारा पथराव किया गया। इसमें एडिशनल एसपी, सीओ सिटी और एक इंस्पेक्टर को चोट आई हैं। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो कानपुर के रहने वाले हैं और लोगों को भड़का रहे थे। इनमें किसानों की संख्या बहुत कम है। अन्य लोग विवाद भड़का रहे हैं। स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्वक है।

मामले में एक किसान ने बताया कि आंदोलन करीब ढाई साल से चल रहा है। यूपीएसआईडीसी ने गलत तरीके हमारी जमीन अधिग्रहित की। इसके बाद 2005 में बिना किसी समझौते के यूपीएसआईडीसी के नाम हमारी जमीन ट्रांसफर कर दी गई। जबकि पहला समझौता सन 2011 में हुआ। इस बीच में कमिश्नर लखनऊ का एक आदेश आया कि किसानों की जमीन गलत ढंग से अधिग्रहित की गई। इसलिए किसानों की जमीन किसानों को वापस कर दी जाए। हम यह चाहते हैं कि हमें उचित न्याय मिल जाए।

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024