चरम की तरफ बढ़ा बसपा प्रत्याशी का चुनावी अभियान, कार्यकर्त्ता सम्मलेन में जीत का लिया प्रण

लखनऊ: कैण्ट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मतदान के अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं इसलिए इस उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी प्रत्याशियों ने ज़ोर लगाना शुरू कर दिया है लेकिन प्रचार अभियान के मामले बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री अरुण द्विवेदी अन्य प्रत्याशियों से काफी आगे दिखाई दे रहे हैं, आज सिंगारनगर में बसपा कार्यकर्ताओं का एक बड़ा सम्मलेन भी हुआ जिसमें आगे की चुनावी रणनीति पर चर्चा की गयी|

कार्यकर्त्ता सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि अगर खुद में हिम्मत हो, जूझने की क्षमता हो, स्वयं पर विश्वास हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं है। उन्होने कहा कि आज नौजवान बेरोज़गार है हमें नौजवानों की आवाज बननी है, आज बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, हमें बेटियों की आवाज बननी है| हमें केंद्र और यूपी की सरकारों को दिखाना है कि समय बदल रहा , जनता जाग चुकी है, अब और ज़ुल्म सहन नहीं और अत्याचार स्वीकार नहीं और शोषण बर्दाश्त नहीं| कार्यकर्त्ता सम्मलेन में बसपा काडर ने एक स्वर में श्री अरुण द्विवेदी को जिताने का प्रण लिया|

श्री द्विवेदी ने बसपा कार्यकर्ताओं से कहा, यह मात्र उपचुनाव नहीं बल्कि 2022 में होने वाले विधासभा चुनाव का बिगुल है जिसे हमें इतने ज़ोर से बजाना है कि पूरे राज्य में उसकी गूँज पहुंचे कि बहन जी आने वाली हैं| हमें अब तनिक भी आराम नहीं करना और जी जान से जुटकर यह उपचुनाव जीतना है और बहन जी के सपने को साकार करना है|

इससे पहले आज बसपा प्रत्याशी ने निर्वाचन क्षेत्र के जोन 2 में अपना प्रचार अभियान जनसम्पर्क के माध्यम से ज़ोरशोर से शुरू किया| भोलाखेड़ा ,कनौसी ,गंगाखेड़ा, केसरीखेड़ा, कृष्णा नगर, चित्रगुप्तनगर और अम्बेडकरनगर में श्री द्विवेदी ने घर घर जाकर लोगों से बसपा के पक्ष में वोट देने की अपील की| इसके अतिरिक्त बसपा प्रत्याशी ने धानुक समाज के साथ मीटिंग की और मोतीनगर में चल रहे जागरण में शामिल होकर माता का आशीर्वाद लिया|