श्रेणियाँ: खेल

पुणे टेस्ट: मयंक के शतक से भारत की मज़बूत शुरुआत

पुणे: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 273 रन बना लिए थे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत की ओर से विराट कोहली 63 रन और अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर खेल रहे थे। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था।

भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी है और टीम में हनुमा विहारी की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को शामिल किया गया है। वहीं साउथ अफ्रीका ने भी टीम में एक बदलाव किया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 203 रनों से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली थी।

85.1 ओवर का खेल खत्म होने के बाद कम लाइट की शिकायत के बाद अंपायरों ने लाइट की जांच की और कम पाया। इसके बाद अंपायरों ने पहले दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और पिछले मैच की दोनों पारियों में शतक (176 और 127 रन।) जमाने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित को कगिसो रबादा ने विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की। पुजारा 112 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाकर रबादा की गेंद पर स्लीप में अपना कैच फाफ डु प्लेसिस को थमा बैठे।

पुजारा के आउट होने के बाद मयंक अग्रवाल ने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया। इससे पहले मयंक ने पहले मैच की पहली पारी में दोहरा शतक (215 रन) जमाया था। मयंक 195 गेंदों में 16 चौके और दो छक्के की मदद से 108 रन बनाकर रबादा की गेंद पर अपना कैच स्लीप में फाफ डु प्लेसिस को दे दिया।

मयंक के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और साउथ अफ्रीका गेंदबाजों को विकेट नहीं दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबादा एकमात्र सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीनों विकेट अपने नाम किए।

Share

हाल की खबर

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024