लखनऊ में लांच किया सेट-यॉर-ओन-प्राइस राइड-हेलिंग एप्‍प

तौक़ीर सिद्दीक़ी

लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय राइड-हेलिंग एप्‍प inDriver ने आज से लखनऊ में अपनी सेवाएं शुरू कर दी है। यह एकमात्र एप्‍प है जो कि राइडर्स को राइड बुक करने से पहल अपन कैब के किराये को लेकर मोलभाव करने की पावर देता है। यह एप्प ड्राइवरों और उपभोक्ताओं को किसी बिचौलिए या दलाल के राइड के किराये पर बातचीत करने का अवसर देती है । यह सुविधा देश की दूसरी राइड ऐप्स में नहीं दी गई है।

लखनऊ में इस राइड-हेलिंग एप्प को लांच करते हुए inDriver की इंडिया पीआर मैनेजर और कंपनी की प्रवक्ता पावित नंदा ने बताया कि किसी जगह का किराया यात्रियों को अपने आप तय करने की सुविधा वाले हमारे एप्प से ड्राइवर किसी जगह का वाजिब किराया तय कर सकते हैं| इसमें दोनों और सामान ट्रांसपेरेंसी रहती है | इससे ड्राइवर ज़्यादा सक्षम ढंग से यात्रियों को अपनी सेवाएं दे सकते हैं वहीँ यात्रियों को किसी जगह की सस्ती राइड मिलने की सम्भावना रहती है|

inDriver यात्रियों को अपने रुट का किराया ड्राईवरों को सुझाने की सलाह देता है | आसपास मौजूद ड्राईवरों को किराया और रुट की जानकारी मिलती है| वह इसे मंज़ूर कर सकते हैं या ज़्यादा किराये के लिए यात्रियों से मोलभाव कर सकते हैं , यात्री इसके बाद सभी ड्राइवर से मिले ऑफर को देखते हैं, इसके बाद वह किराये की राशि, ड्राइवर की रेटिंग और वाहन के प्रकार पर अपनी सुविधानुसार फैसला कर सकते हैं | दूसरी ओर ड्राईवरों के पास यह सुविधा रहती है कि वह ज़्यादा मुनाफा देने वाली राइड्स को ही चुनें | वह अपनी तरफ से किराये का ऑफर दे सकते हैं |

इसके पहले चरण में inDriver ड्राईवरों से कोई कमीशन नहीं ले रहा है| inDriver की भारत में शुरुआत इसी वर्ष जुलाई के अंत में चंडीगढ़ से हुई, इसके बाद सितम्बर में inDriver ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपनी सेवाएं शुरू कीं | लखनऊ में आज लॉन्चिंग के समय inDriver के पास 2000 कैब रजिस्टर हैं | inDriver का ध्यान अभी टियर-2 और टियर-3 शहरों पर केंद्रित है | वर्तमान में दुनिया के 26 देशों के 300 से अधिक शहरों में inDriver के 29 मिलियन से अधिक यूज़र्स हैं|