श्रेणियाँ: खेल

होम लेग में यूपी योद्धा जीत के लिए तैयार

ग्रेटर नोएडा: जीएमआर ग्रुप के स्वामित्व की प्रो कबड्डी लीग फ्रैंचाइज़ यू पी योद्धा, ने आज लगातार तीसरी बार पीकेएल में जीत का विश्वास जताया है, जिनकी होम लैग की शुरूआत ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पाठिक स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स में शनिवार 5 अक्टूबर 2019 से हो रही है। लैग का समापन 11 अक्टूबर 2019 को होगा और सभी गेम्स शाम साढ़े सात बजे से आयोजित किए जाएंगे।

योद्धा द्वरा ग्रेटर नोएडा के एक होटल में भव्य समारोह के दौरान होम लैग का लाॅन्च किया गया, इस अवसर पर कर्नल विनोद बिष्ट, सीईओ, जीएमआर लीग गेम्स प्रा लिमिटेड, जसवीर सिंह, हैड कोच, यूपी योद्धा तथा कप्तान नितेश कुमार और रेडर और डीफेंडर आशु जैसे खिलाड़ी भी मौजूद थे।

यू पी योद्धा ने अपने सातवें पीकेएल अभियान के साथ जमुश्किल शुरूआत की किंतु 10 जीतों के साथ शानदार वापसी की, इसमें से पिछले 10 खेलों में सात जीतें हासिल की गईं। वे अब ग्रेटर नोएडा में पहले दिन पहले खेल में टेबल टाॅपर्स और दबंग दिल्ली के साथ मुकाबले के लिए तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच रिवर्स होम लैग काउन्टर में शनिवार को स्कोर 36-27 के साथ दिल्ली के पक्ष में रहा। योद्धा को उम्मीद है कि वह अपने पड़ौसी पर जीत हासिल करेगी।

इस अवसर पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए कर्नल विनोद कुमार बिष्ट, सीईओ, जीएमआर लीग गेम्स ने कहा, ‘‘हम अच्छे फाॅर्म में हैं अैर हमें विश्वास है कि हम इसी तरह जीत के संवेग को बरक़रार रख सकेंगे। मैं कोचिंग स्टाफ सहित पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं, जिनके प्रयासों के कारण हमें अच्छे परिणाम मिले हैं, मैं उन्हें आगामी होम लैग के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मैं इस अवसर पर अन्य टीमों को भी शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि हमारे प्रशंसकों को शानदार खेल देखने का मौका मिलेगा।’’

यू पी योद्धा के युवा खिलाड़ियों में इस सीज़न में लीग के दूसरे सर्वश्रेष्ठ डीफेंडर सुमित और ‘डू ओर डाई स्पेशलिस्ट’ कहलाने वाले सुरेन्दर गिल शामिल हैं।

टीम की ओर से कप्तान नितेश कुमार ने कहा, ‘‘हम एक युनिट के रूप में खेलना चाहते हैं और सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम हर मैच जीतें। हमें सही संयोजन मिल गया है और हम अपना स्वाभाविक एवं निडर खेल खेलना चाहते हैं, और सबसे पहले अपने लिए प्लेआॅफ क्वालिफिकेशन सुनिश्चित करना चाहते हैं।’’

यूपी योद्धा के हैड कोच, जसवीर सिंह ने कहा, ‘‘हम होम लैग को किसी भी अन्य सामान्य खेल की तरह खेलेंगे। हालांकि यहां हमें ज़्यादा गेम्स खेलने हैं, मुझे विश्वास है कि हमारे प्रशंसकों का सपोर्ट हमारे लिए मददगार साबित होगा। हमारा स्पष्ट दृष्टिकोण है; हम सिर्फ एक चीज़- जीत को दिमाग में लेकर खेलना चाहते हैं। हम योजना बनाते समय अपनी क्षमताओं का सही इस्तेमाल करने का प्रयास करेंगे।’’

Share

हाल की खबर

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024