श्रेणियाँ: देश

BJP और RSS ने गांधी का नाम लिया ये कांग्रेस के विचारों की विजय है: अशोक गहलोत

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि आरएसएस, भाजपा तथा उसके नेताओं द्वारा आज महात्मा गांधी का नाम लिया जाना गांधी और कांग्रेस के विचारों की विजय है। उन्होंने कहा, 'आरएसएस, भाजपा और उनके नेताओं को गांधी का नाम लेना पड़ रहा है, यह हमारी नीतियों, कार्यक्रमों और सिंद्वातों की विजय है।' वह महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद आज देश जिस स्थिति में गुजर रहा है, वह चिंता का विषय है। लोकतंत्र खतरे में है। पूरे देश में भय और हिंसा का माहौल है।

भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'मैं उन लोगों को कहना चाहूंगा कि खाली जबान से नाम लेने से काम नहीं चलेगा। आपके दिल में क्या है, दिमाग में क्या है, वह स्पष्ट करो। अगर दिल और दिमाग में यह महसूस किया है कि हमने गलती की.. हम आजादी से पहले गांधी को पहचान नहीं पाए..जब हम लोग मुखबिरी करते थे अंग्रेजों के साथ..स्वतंत्रता सेनानियों को फंसाते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के लोगों को देश से यह माफी मांगनी चाहिए कि हम पहचान नहीं पाए थे महात्मा गांधी को। बिना महात्मा गांधी के देश और दुनिया का काम नहीं चल सकता है।'

गहलोत ने कहा कि आज देश और दुनिया में अशांति का माहौल है। हिंसा का माहौल है। इस देश में जैसा माहौल बनाया गया 2014 के बाद में, वह आप सब के सामने है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक देश में लोकतंत्र कायम रखा और उसे मजबूत किया तथा यह उसी की देन है कि पूरे विश्व में आज इस देश का मान और सम्मान है।

प्रधानमंत्री मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा, 'अभी प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका में बता रहे थे कि सात पाप गांधी जी ने बताए थे। अब उनको याद आ रहे हैं 70 साल के बाद….बहुत जोश से बोल रहे थे जैसे कि हिन्दुस्तान के लोगों को मालूम ही नहीं है कि मैं नई खोज लेकर आया हूं..सात पाप।' उन्होंने कहा कि मोदी वहां बोल रहे थे…अगली सरकार ट्रंप सरकार..अगर ट्रंप नहीं जीता तो अमेरिका से क्या संबंध रहेंगे हमारे..कभी सोचा आपने…कोई प्रधानमंत्री बोल सकता है इस प्रकार से कि अगली सरकार ट्रंप सरकार?

गहलोत ने कहा, 'इसलिये मैंने चुनाव के दौरान कहा था कि बॉलीवुड में कोई अभिनेता जिस प्रकार से एक्टिंग करता है फिल्मों में, जहां सच्चाई कुछ नहीं होती है… उसी ढंग से मोदी जी हैं, सच्चाई कुछ नहीं है। वहीं, सच्चाई कांग्रेस के पक्ष में है..सच्चाई राहुल गांधी के साथ है। मोदी अभिनेता के रूप में अच्छी बात बोलते हैं, भाषण अच्छा देते हैं, लेकिन भाषण देने से पेट नहीं भरता है। नौकरियां जा रही हैं।'

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024