श्रेणियाँ: कारोबार

विश्व खाद्य दिवस पर BoB मनायेगा ‘बड़ौदा किसान दिवस’

ग्राहकों तक पहुँच बनाने के लिए customer outreach प्रोग्राम

लखनऊ: इस बार विश्व खाद्य दिवस (16 अक्टूबर) को बैंक ऑफ बड़ौदा ने "बड़ौदा किसान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है इसके अलावा बैंक 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक “बड़ौदा पखवाडा” के रूप में मनाएगा, इसके अलावा त्योहारों के समय बैंक ऑफ़ बड़ौदा आमजन तक सहज रूप से ऋण सुविधा पहुँचाने के मकसद से ग्राहक संपर्क पहल कार्यक्रम आयोजित करेगा |

यह जानकारी डॉ रामजस यादव, महाप्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा, लखनऊ अंचल ने एक पत्रकार में देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम हमारे लखनऊ अंचल में कार्यरत बैंक की समस्त शाखाओं/ कार्यालयों द्वारा वृहद रूप से आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अंचल में लगभग -55- मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। बैंक के 11 अग्रणी जिलों में एलडीएम के सहयोग से में जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन तथा 54 स्थानों पर पशु/ मृदा एवं कृषक स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन तथा 2372 स्थानो पर कृषक चौपाल का आयोजन किया जायेगा। इन कार्यक्रमों में कृषि ऋणवितरण के अलावा विभिन्न कृषि उत्पादों, बैंकिंग सुविधाओं एवं स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

ग्राहक संपर्क पहल कार्यक्रम

ग्राहक संपर्क पहल कार्यक्रम के विस्तार से बताते हुए डॉ रामजस यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा चिन्हित 400 जनपदों में दो चरणों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा| इन जनपदों यह कार्यक्रम 2 से 3 दिन तक आयोजित किये जायेंगे| इस कार्यक्रम का उद्देश्य बैंकों द्वारा RBI की गाइड लाइन्स व मापदंडों का अनुपालन करते हुए ग्राहकों की पहुँच को विभिन्न ऋण सुविधाएं यथा खुदरा,कृषि, वहां, गृह, MSME , शिक्षा, व्यक्तिगत उपभोक्ता ऋण आदि तक सहज और सुविधाजनक बनाना है |

इस कार्यक्रम में किसान क्रेडिट कार्ड, PMMY, SUI आदि योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगासाठी ही वित्तीय समावेशन योजनाओं और उपभोक्ताओं व व्यापारियों को डिजिटल भुगतान विधियों के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित करने पर भी ज़ोर दिया जायेगा |

किसान पखवाड़ा कार्यक्रम

किसान पखवाड़े पर डॉ यादव ने बताया कि इस वृहद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बैंक द्वारा प्रदान की जा रहीअपनी विशिष्ठ योजनाओं व उत्पादों के साथ साथ बैंक के आदर्श मूल्यों के सम्बन्ध में किसानों व जनमानस को जागरूक कराना है।इस पखवाड़े के दौरान आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में बैंक के कॉरपोरेट कार्यालय से उच्चाधिकारियों की भी सहभागिता होगी।

अपने बैंक की उपस्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ बडौदा, लखनऊ अंचल,प्रदेश के 41 जिलों में अपनी कुल 881शहरी/अर्द्ध शहरी, ग्रामीण व महानगरीय शाखाओं के विशाल नेटवर्क के साथ बैंकिंग सुविधाऐं प्रदान कर रहा है। अपने सामाजिक व आर्थिक उत्थान के दायित्व के निर्वहन हेतु अंचल में -12- बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान (बड़ौदा आरसेटी), -12- वित्तीय साक्षरता केन्द्र (एफ.एल.सी.सी.) की स्थापना अपने सभी -11- अग्रणी जनपदों में की गयी है। जिनके द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को पूर्णतय: नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों द्वारा आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम चलायी जा रही है तथा अभी तक लगभग -94,563- युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रसिक्षित किया जा चुका है जिसमें से -65,511- युवा अपना खुद का रोजगार चला रहे हैं जिसमें से -15,077- युवाओं को बैंक ऋण भी प्रदान किये है।

उन्होंने बताया कि बैंक ने 21 सितम्बर 2019 को कृषकों हेतु “बड़ौदा किसान” नाम से कृषि डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारम्भ किया है जिसपर कृषकों की समस्त सामान्य आवश्यकताओं जैसे मौसम सम्बन्धी पूर्वानुमान, मण्डी भाव, उच्च कृषि तकनीक आदि जैसी अनेकों जानकारीयां उपलब्ध है | इस वर्ष इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बैंक को अपने सभी हितधारको के प्रति पुन: समर्पित करने तथा अपने प्रयासों की जानकारी से अवगत कराना है साथ ही बैंक की यह अभिनव पहल कृषकों की आय को 2022 तक दुगुना करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा जो भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता है।

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024