श्रेणियाँ: कारोबार

अमेज़न का त्योहारी उत्सव 29 सितम्बर से

नई दिल्‍ली: Amazon.in ने आज अपने सबसे बड़े त्‍यौहारी उत्‍सव ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ की घोषणा की है, जो 29 सितंबर से 04 अक्‍टूबर तक चलेगा। प्राइम मेंबर्स को 28 सितंबर की दोपहर 12 बजे से एक्‍सक्‍लूसिव अर्ली एक्‍ससे मिलेगा। उपभोक्‍ताओं को स्‍मार्टफोन्‍स की विस्‍तृत श्रृंखला, बड़े उपकरणों एवं टीवी, होम और किचन उत्‍पादों, फैशन, किराना एवं ब्‍यूटी, उपभोक्‍ता इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और लाखों विक्रेताओं द्वारा पेश उत्‍पादों पर पहले कभी न देखी गई डील्‍स मिलेंगी।

नई दिल्ली से शुरू होने वाली #AmazonFestiveYatra लखनऊ, अहमदाबाद और हैदराबाद होते हुए अपने अंतिम पड़ाव बेंगलुरू पहुंचेगी। इस यात्रा के रास्‍ते में ‘#AmazonFestiveYatra’ ट्रक आगरा, चेन्‍नई, इंदौर, कोलकाता, कोच्चि, मथुरा, मुंबई और विशाखापट्नम में अपने उपभोक्‍ताओं और विक्रेताओं के साथ सीधा संपर्क करेंगे।

AmazonFestiveYatra बेहतरीन भारतीय उत्‍पादों के चयन का एक जश्‍न है, जो न केवल बड़े ब्रांड्स को बल्कि लघु एवं मध्‍यम उद्यमों, इन्‍नोवेटिव टेक उत्‍पादों, भारत के स्‍टार्टअप्‍स से हेल्‍थ फूड्स और भारत के प्रत्‍येक राज्‍य और केंद्र शासित प्रदेशों के कारीगरों, बुनकरों के साथ-साथ जनजातीय समुदायों के पारंपरिक दस्‍तकारी और अद्वितीय हस्‍तशिल्‍प उत्‍पादों को एक साथ लेकर आता है। भारत के जनजातीय समुदायों की कला, गुजरात का मिरर वर्क, असम से बांस के सजावटी सामान, तमिलनाडु से तंजोर पेंटिंग्‍स, बिहार से पारंपरिक बुनाई जैसे खादी, इक्‍कत, पोचमपल्‍ली, फुलकारी, मधुबनी प्रिंट्स, मल्‍टी-कलर प्‍लेट्स के साथ #AmazonFestiveYatra ग्राहकों को न केवल ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की झलक दिखाती है बल्कि भारतीय उद्यमशीलता की भावना और इन्‍नोवेशन को भी प्रदर्शित करती है।

लघु एवं मध्‍यम उद्यमों के चुनिंदा उत्‍पादों के अलावा, #AmazonFestiveYatra सभी उत्‍पाद श्रेणियों में कुछ बड़े ब्रांड्स जैसे सैमसंग और वन प्‍लस मोबाइल फोन्‍स, व्‍हर्लपूल और आईएफबी वॉशिंग मशींस, बॉश डिशवॉशर, वोल्‍टास, एलजी और गोदरेज एयर कंडीशनर्स, सोनी टेलीविजन और फि‍लिप्‍स किचन उपकरणों सहित कई अन्‍य उत्‍पादों को प्रदर्शित किया गया है। लोकप्रिय एफएमसीजी ब्रांड्स जैसे अमूल, एचयूएल, पीएंडजी, आईटीसी एग्रो, लोरियल और अन्‍य के किराना, बाथ और क्‍लीनिंग उत्‍पादों, ब्‍यूटी एवं कॉस्‍मेटिक्‍स और खाद्य वस्‍तुओं को भी यहां प्रदर्शित किया गया है। बीबा, मैक्‍स, कैपरेजी, ऑरेलिया, कैटवॉक जैसे अग्रणी अपैरल और एसेसरीज ब्रांड्स से इसे सजाया गया है।

अमेज़न डिवाइसेस ने अपने नए ईको शो 5, अलेक्‍सा रिमोट के साथ फायर टीवी स्टिक 4के, ईको डॉट, ईको प्‍लस, किंडल ओएसिस, किंडल पेपरव्‍हाइट सहित अन्‍य डिवाइस को रखा है। विप्रो स्‍मार्ट बल्‍ब, ओक्‍टर स्‍मार्ट प्‍लग और अलेक्‍सा सक्षम फि‍लिप्‍स ह्यू लाइटस्ट्रिप के अलावा अन्‍य आकर्षक उत्‍पाद भी यहां हैं।

Share

हाल की खबर

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वार्षिक लाभ में 26.1 फीसदी का इज़ाफ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024…

मई 10, 2024

आगरा मेट्रो परियोजना में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार है भारतीय स्टेट बैंक

आगरादेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आगरा मेट्रो परियोजना के लिए क्यूआर…

मई 9, 2024