नई दिल्ली: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मोहम्मद नबी ने बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। नबी ने अपने संन्यास का ऐलान अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी एक वीडियो के जरिए किया है। नबी ने टेस्ट से लिया संन्यास, वनडे, टी20 खेलते रहेंगे| नबी ने कहा, 'मैंने पिछले 18 सालों से अफगानिस्तान की सेवा की है। अफगानिस्तान को टेस्ट दर्जा दिलाना एक सपना था और अब ये सपना सच हो गया है।' इस 34 वर्षीय ऑलराउंडर ने कहा कि वह चाहते हैं कि उभरते हुए खिलाड़ियों को खेल के इस लंबे फॉर्मेट में उनकी जगह मौका मिले। नबी ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि उन्हें वह मौका मिले जिसके वे हकदार हैं ताकि हम भविष्य में भी एक अच्छी टीम बना सकें।'

मोहम्मद नबी विश्व क्रिकेट में अफगानिस्तान क्रिकेट के उभार का प्रमुख हिस्सा रहे हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए 121 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान के तीसरे टेस्ट मैच में खेल रहे नबी इससे पहले अपने देश के पिछले दो टेस्ट मैचों का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें अफगानिस्तान ने देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की थी।

नबी ने कहा है कि वह सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं जब तक संभव हो अफगानिस्तान के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेलता रहूंगा।'