श्रेणियाँ: कारोबार

अशोक लेलैंड के 5000 कर्मचारियों पर पड़ेगी मंदी की मार, चेन्नई प्लांट का रुकेगा काम

नई दिल्ली: भारत में आर्थिक मंदी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले क्षेत्र में ऑटो सेक्टर भी शामिल है। कई बड़ी-बड़ी वाहन कंपनियों पर इसका असर देखने को मिल रहा है। इस क्रम में अब नया नाम देश की भारी वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड है।

एनडीटीवी के अनुसार सूत्रों के हवाले से यह खबर है कि कंपनी चेन्नई स्थित अपने प्लांट में पांच दिन काम बंद रखेगी। खबर के अनुसार कंपनी की तरफ से चेन्नई प्लांट को काम बंद रखने के बारे में सूचित कर दिया गया है। बाजार में कॉमर्शियल वाहनों की मांग में सुस्ती को देखते हुए कंपनी की तरफ से यह निर्णय लिया गया है।

खबर के अनुसार सूत्रों ने बताया कि कंपनी की तरफ से 5 दिन प्रोडक्शन बंद करने के निर्णय का सीधा असर प्लांट के 5000 कर्मचारियों पर पड़ेगा। इन सभी कर्मचारियों को घर बैठना पड़ेगा। इन 5000 कर्मचारियों में 3000 कर्मचारी ठेके पर हैं। हालांकि, 5 दिन काम बंद रहने की अवधि का वेतन कर्मचारियों को मिलेगा या नहीं इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

बताया जा रहा है कि कंपनी की तरफ से इस संबंध में फैसला बाद में लिया जाएगा। हालांकि, इस बारे में अशोक लेलैंड की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। मालूम हो कि मंदी कारण ऑटो सेक्टर में लाखों लोगों की नौकरी जा चुकी है। इससे पहले जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर और दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर ने भी बिक्री में गिरावट को देखते हुए गाड़ियों का प्रोडक्शन रोक दिया था।

टोयोटा ने 16 और 17 अगस्त को बेंगलुरु प्लांट में प्रोडक्शन बंद करने का फैसला किया था। वहीं हुंडई ने भी 9 अगस्त को अपने प्लांट में प्रोडक्शन बंद करने की बात कही थी। मालूम हो कि वाहन बाजार में सुस्ती का सिलसिला जारी है। अगस्त माह में वाहनों की बिक्री में 30 फीसदी की जोरदार गिरावट देखने को मिली थी। कार और बाइक की बिक्री पिछले दो दशक में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री अगस्त महीने में 32.7 प्रतिशत घट गई। वहीं होंडा कार्स इंडिया और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी अपनी बिक्री में क्रमशः 51 फीसदी और 21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी। टाटा मोटर्स के भी पैसेंजर्स व्हीकल की सेल्स 58 फीसदी तक कम हो गई।

Share

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024