श्रेणियाँ: कारोबार

शेयर बाजार में निवेशकों के 2.20 लाख करोड़ रुपये डूबे

नई दिल्ली: शेयर बाजार गुरुवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए राहत पैकेज के ऐलान में अस्पष्टता से निवेशकों की निराशा बाजार पर भारी पड़ गई. कारोबार के अंत में चौतरफा बिकवाली की वजह से शेयर बाजार 6 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 587.44 प्वाइंट्स टूटकर 36,472.93 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 181 प्वाइंट्स फिसलकर 10,734 के स्तर पर क्लोज हुआ. निफ्टी का 26 फरवरी और सेंसेक्स का 5 मार्च के बाद यह सबसे निचला स्तर है. बाजार में भारी गिरावट से एक दिन में निवेशकों के 2.20 लाख करोड़ रुपये डूब गए.

गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को तगड़ा झटका लगा. एक दिन में निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए. बुधवार को बीएसई में लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,38,84,069.39 करोड़ रुपये था. वहीं गुरुवार को सेंसेक्स में बड़ी गिरावट से मार्केट कैप 2,20,836.62 करोड़ रुपये घटकर 1,36,66,251.05 करोड़ रुपये हो गया.

आईटी शेयरों को छोड़कर आज बाजार में सभी सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी पर सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल शेयरों में रही है. मेटल इंडेक्स करीब 3.64 फीसदी टूट गया है. बैंक निफ्टी 2.38 फीसदी यानी 670.05 अंक टूटकर 27,049 के स्तर पर बंद हुआ. पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.5 फीसदी और

प्रॉपर्टी डेवलपर कंपनी DLF के शेयर गुरुवार को 19.4 फीसदी गिरकर 138.30 रुपये पर आ गए. यह कंपनी के शेयरों का 31 महीनों का सबसे निचला स्तर है. सुप्रीम कोर्ट ने DLF के खिलाफ एक याचिका की सुनवाई के दौरान कंपनी को नोटिस जारी किया है. कंपनी पर आरोप है कि इसने अपने शेयरहोल्डर्स की अहम जानकारियों को छिपा कर रखा. यह नोटिस हरियाणा में कंपनी के सबसे बड़े लैंडबैंक को लेकर है.

निजी सेक्टर के लेंडर यस बैंक के शेयरों में गिरावट का जो सिलसिला इस साल शुरू हुआ था, वह अब तक जारी है. गुरुवार को यस बैंक का शेयर करीब 713.91फीसदी टूटकर 56.30 रुपये के भाव पर आ गया जो करीब 5.5 साल का सबसे निचला स्तर है. इसके पहले मार्च 2014 में शेयर ने यह स्तर देखा था. यस बैंक के शेयर ने 20 अगस्त 2018 को अपना ऑलटाइम हाई बनाया और शेयर 404 रुपये के भाव पर पहुंच गया. लेकिन 20 अगस्त के बाद से अब तक शेयर में लगातार गिरावट आई है. 22 अगस्त 2019 को शेयर 56.30 रुपये के भाव पर आ गया. यानी रिकॉर्ड हाई से करीब 86 फीसदी गिरावट आ गई.

Share

हाल की खबर

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024