नई दिल्ली:टीम इंडिया के भविष्य के रूप में देखे जाने वाले 19 वर्षीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को 8 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। बीसीसीआई द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के तहत खेलने वाले पृथ्वी शॉ को डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के चलते 8 महीने के लिए निलंबित किया गया है। बताया जा रहा है कि पृथ्वी शॉ ने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसके चलते उनका डोपिंग टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। ये दवाई आमतौर पर कफ सीरप में भी पाई जा सकती है।

गौरतलब है कि खिलाड़ियों का कई बार डोपिंग टेस्ट अचानक से किया जाता है और इसके चलते पहले भी कई खिलाड़ी डोपिंग नियमों का उल्लंघन करते पाए गए हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह किसी दर्द या फिर अन्य समस्या के लिए दवाई का सेवन रहा है और इन दवाइयों में प्रतिबंधित पदार्थ का होना (जिसके बारे में ज्यादातर खिलाड़ियों को पता नहीं होता है)। पृथ्वी शॉ का मामला भी ऐसा ही लग रहा है। शॉ ने बीसीसीआई को अपनी सफाई दी है कि उन्होंने अनजाने में ऐसा किया है और बीसीसीआई ने उनका बयान दर्ज भी किया है।