श्रेणियाँ: खेल

आयरलैंड ने विश्व चैम्पियन इंग्लैंड को किया 85 रन पर ढेर

लंदन: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 10 दिन पहले वनडे विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बुधवार को इसी मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शर्मसार होना पड़ा है। आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का कप्तान जो रूट निर्णय मेजबान इंग्लैंड की टीम को भारी पड़ गया। 37 साल के तेज गेंदबाज टिम मुर्ताग ने कहर बरपाते हुए 9 ओवर में 13 रन देकर पांच विकेट और मार्क अडेर ने 7.4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके और इंग्लैंड को 23.4 ओवर में महज 85 रन के स्कोर पर ढेर करने में अहम भूमिका अदा की।

जो डेनली इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 23 रन की पारी खेली। उनके अलावा सैम कुरेन ने 18 और ओली स्टोन ने 19 रन की पारी खेलकर टीम को 85 रन के स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड के 8 बल्लेबाज तो दो अंक के आंकड़े को भी नहीं छू सके जबकि तीन बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। एक समय टीम की स्थिति ऐसी हो गई की 7 रन के अंतर पर इंग्लैंड ने 6 विकेट गंवा दिए।

विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के इनाम के रूप में पहली बार टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले जेसन रॉय और जो बर्न की जोड़ी इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने उतरी। लेकिन ये जोड़ी कोई कमाल नहीं कर सकी। करियर का पहला टेस्ट खेल रहे जेसन रॉय 8 रन के स्कोर पर मुर्ताग की गेंद पर पहली स्लिप पर लपके गए।

रॉय के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए जो डेनली ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 28 गेंद पर 23 रन की पारी खेलने के बाद वो अडेर की गेंद पर एलबीडबल्डू करार दिए गए। इसके बाद जो बर्न भी 36 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। ऐसे में इंग्लैंड को स्कोर 3 विकेट पर 36 रन हो गया। इसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और इंग्लैंड की टीम 36 रन पर 1 विकेट से 43 रन पर 7 विकेट के स्कोर पर पहुंच गई। महज 19 गेंद के अंतराल में इंग्लैड ने जो डेनली, रोरी बर्न्स, जो रूट, जॉनी बेयर्स्टो, क्रिस वोक्स और मोईन अली के विकेट गंवा दिए।
7 विकेट गंवाने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड, सैम कुरेन और ओली स्टोन्स ने छोटी-छोटी साझेदारी कर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की लेकिन आयरिश गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों की एक नहीं चलने दी और पूरी टीम को 85 रन पर ढेर कर दिया।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024