नई दिल्ली: यह विश्व कप रोहित शर्मा के लिए बतौर खिलाड़ी और बल्लेबाज यादगार रहा है। टीम इंडिया ने बार यह कप उठाने का एक अच्छा मौका गंवा दिया है लेकिन रोहित के बल्ले ने बिना किसी चूक के विश्व कप में रन उगले। रोहित जब तक रन उगलते गए टीम जीतती गई और जिस मैच में रोहित नहीं चले टीम भी नहीं चल पाई। ये तथ्य रोहित शर्मा पर टीम इंडिया की निर्भरता को बखूबी बयां करता है। इसके अलावा रोहित को अब कप्तानी दिए जाने की बात भी तेजी से होने लगी है। जिस तरह से कोहली एंड मैनेजमेंट ने विश्व कप के दौरान कुछ फैसलों में चूक की है उसको देखते हुए देश में रोहित को लेकर एक माहौल बनना शुरू हो गया है। यह भी माना जा रहा है कि बीसीसीआई विराट से कप्तानी छीनने को लेकर कोई जल्दबाजी तो नहीं करेगा लेकिन वह वनडे और टेस्ट में दो अलग कप्तानों वाले फार्मूले पर विचार जरूर कर रहा है। समिति ओवर के प्रारूप में रोहित एक कप्तान के तौर पर निश्चित रूप से पहली पसंद के तौर पर उभरे हैं। हालांकि बोर्ड पैनिक बटन दबाने से पहले कई पहलुओं पर गौर करना चाहेगा। इसी बीच आईसीसी ने रोहित की उपलब्धियों में एक और सजावट की है। विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे रोहित को आईसीसी ने पांच स्पेशल बल्लेबाजों में जगह दी है। आईसीसी ने रोहित की उपलब्धि को सम्मान देते हुए एक वीडियो जारी किया है। यह वीडियो क्रिकेट विश्व कप में टॉप-5 रन स्कोरर को दर्शाने के लिए पेश किया गया है। इस वीडियो की शुरुआत नंबर पांच पर विराजमान जो रूट से होती है और उसके बाद केन विलियमसन, शाकिब, वार्नर से होते हुए रोहित शर्मा को शो का स्टॉपर बनाकर ये वीडियो खत्म किया गया है। इस वीडियो में टॉप 5 बल्लेबाजों को दर्शनीय शॉट्स लगाते हुए दिखाया गया है। बता दें कि रोहित ने विश्व कप में 5 शतक समेत सर्वाधिक 648 रन बनाए थे। रोहित ने इस बार एक ही विश्व कप में पांच शतक लगाने के मामले में भी रिकॉर्ड बनाया है। अब तक इतने शतक एक विश्व कप में कोई नहीं बना सका था। इससे पहले संगकारा ने एक विश्व कप संस्करण के दौरान चार शतक लगाए थे। हालांकि मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड 578 रन बनाने वाले कीवी कप्तान केन विलियमसन को दिया गया था। विलियमसन को उनकी जूझारू पारियों के अलावा प्रेरक कप्तानी और मुश्किल परिस्थितियों में जीवट बल्लेबाजी दिखाने के कारण दिया गया था।