श्रेणियाँ: खेल

हार का पोस्टमार्टम: बैटिंग कोच संजय बांगड़ का बिगड़ सकता है कैरियर

नई दिल्ली: भारतीय टीम न्यूजीलैंड से हारकर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल से बाहर हो गई। इस हार के बाद कई फैंस ने मुश्किल परिस्थितियों में भारतीय टीम मैनेजमेंट के रवैये की कड़ी आलोचना की। मुख्य कोच रवि शास्त्री के नेतृत्व वाले भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल 45 दिन के लिए बढ़ाया गया है, जो वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो रहा था।

लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबित, भारत के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद सहायक कोच संजय बांगड़ (बैटिंग कोच) सवालों के घेरे में आ गए हैं और बीसीसीआई में कइयों का मानना है कि वह अपना काम कहीं बेहतर ढंग से कर सकते थे।

आम राय ये है कि गेंदबाजी इकाई ने कोच भरत अरुण की अगुवाई में पिछले डेढ़ सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि फील्डिंग कोच आर श्रीधर की देखरेख में इस क्षेत्र में काफी सुधार आया है। लेकिन यही बात बैटिंग के लिए नहीं कही जा सकती है, हकीकत तो ये है कि भारत वर्ल्ड कप के लिए नंबर 4 के बल्लेबाज की तलाश नहीं कर सका और यही बात बीसीसीआई को पसंद नहीं आई है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, मिडिल ऑर्डर में लगातार बदलाव से भारतीय टीम को न सिर्फ इस वर्ल्ड कप में बल्कि पिछले कुछ सीजनों से नुकसान उठाना पड़ा। और बांगड़ के लिए इसका समाधान न खोज पाना एक ऐसी चीज है जो कोच को खराब दिखाती है। यहां तक कि विजय शंकर के चोटिल होकर बाहर होने से ठीक पहले तक संजय बांगड़ ने उन्हें फिट बताया था, इस बात का भी संज्ञान लिया गया है।

इस अधिकारी ने कहा, 'ये नियमित संघर्ष था। हम सब खिलाड़ियों के समर्थक हैं और उन्होंने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया, इस एक अपवाद दिन (न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल) को छोड़कर। सपोर्ट स्टाफ के भविष्य के बारे में कोई भी फैसला लेने से पहले उनकी प्रक्रियाओं और फैसले लेने की क्षमता की जांच जरूर की जाएगी।'

इस रिपोर्ट के मुताबिक, टीम से जुड़े कुछ सूत्रों ने दबी जुबान में यहां तक कहा कि जब भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अपनी तकनीकी गलतियों में सुधार की जरूरत पड़ी तो कई बार उन्हें पूर्व स्टार क्रिकेटरों से सलाह लेनी पड़ी।

एक सूत्र ने कहा, 'बिना नाम लिए बताना चाहूंगा कि इस टीम के कुछ खिलाड़ियों ने अपनी बैटिंग की कमियों के दूर करने और रन बनाने में आने वाली समस्याओं के लिए भारत के पूर्व बल्लेबाजों से सलाह ली थी।'

इस टूर्नामेंट के दौरान टीम मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम के व्यवहार ने भी कई अधिकारियों को हैरान कर दिया। इस सूत्र ने कहा, जिसी किसी ने भी टीम मैनेजर से बात की वह उनके रवैये और व्यहार से निराश हुआ। ऐसा लगा कि उनकी मुख्य चिंता अपने दोस्तों के लिए टिकट और पास की व्यवस्था करना है, और उनकी भूमिका उनके लिए दूसरे दर्जे पर थी।

हालांकि प्रशासकों की समिति (सीओए) ने सपोर्ट स्टाफ को भारतीय खिलाड़ियों को कोचिंग देने की अवधि 45 दिन के लिए बढ़ा दी है। लेकिन अगले कार्यकाल की नियु्क्ति के समय बीसीसीआई इन लोगों से कई गंभीर सवाल पूछ सकती है।

Share

हाल की खबर

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024