नई दिल्ली: पांच बार की विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस विश्व कप में भी अभी तक चैंपियन सरीखा जज्बा दिखाया है। इस टीम को 9 लीग मैचों में केवल दो बार ही हार का सामना करना पड़ा। इसमें भी भारत के हाथों मिली हार को छोड़ दिया जाए तो दक्षिण अफ्रीका के साथ कंगारूओं ने कांटे की लड़ाई लड़ी थी। लेकिन इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने दो प्रमुख खिलाड़ियों से हाथ धोना पड़ा है। ये दो खिलाड़ी हैं- उस्मान ख्वाजा और मार्क स्टोईनिस। ख्वाजा को जहां हेमस्ट्रिंग में खिंचाव की समस्या थी तो वहीं स्टोईनिस को साइड स्ट्रेन की समस्या ने घेर लिया। अब ये दोनों ही खिलाड़ी विश्व कप से बाहर हो चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले यह कंगारूओं के लिए बड़ा झटका है। इससे टीम की लय जरूर बिगड़ गई है।

अब ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने इन दोनों खिलाड़ियों की जगह पर मैथ्यू वेड और मिशेल मार्श को ऑस्ट्रेलिया A टीम से बुलाया है। ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला गुरूवार को होना है। मैथ्यू जहां विकेटकीपर बल्लेबाज हैं तो वहीं मिशेल मार्श ऑलराउंडर हैं। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया A टीम 7 जुलाई से ससेक्स के खिलाफ अपना पहला अनाधिकारिक टेस्ट खेल रही है। वेड फिलहाल अच्छी फार्म में चल रहे हैं और उन्होंने चार वनडे पारियों में 355 रन बनाए हैं। जबकि मार्श ने भी इन पारियों में अच्छा खेल दिखाते हुए 40, 29, 53 और 4 रनों की पारियां खेली हैं। वे इन चारों में से किसी भी पारी में आउट नहीं हुए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम से शॉन मार्श भी बाहर हो चुके हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया लीग मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह से हरा चुका है और उसको एक बार फिर सेमीफाइनल में दावेदार माना जा रहा है