श्रेणियाँ: खेल

1992 से तुलना पर बोले वक़ार, प्‍लेयर ऐसा नहीं सोच रहे

लंदन: पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने कहा कि पाकिस्तान के मौजूदा विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2019) में प्रदर्शन की 1992 महासमर में मिली खिताबी जीत के दौरान उपजे हालात से तुलना की अनदेखी करना असंभव है. पिछले हफ्ते में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल हो गया है.

इस टूर्नामेंट में जीत का जो ग्राफ रहा है, वह उनकी 1992 विश्व कप में खिताबी जीत के दौरान प्रदर्शन जैसा ही चल रहा है जिसमें भी उन्होंने धीमी शुरूआत करते हुए अंत में ट्राफी हासिल की थी. वकार यूनुस ने आईसीसी में लिखे अपने कॉलम में कहा, ‘‘1992 के साथ तुलना की अनदेखी करना असंभव है. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये समानतायें महज संयोग है और यहां तक कि खिलाड़ी भी इसके बारे में नहीं सोच रहे होंगे, पर वे भी इसे अपने दिमाग से पूरी तरह से बाहर नहीं रख सकते. ’’ वकार ने कहा, ‘‘वे इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और वे क्वालीफाई कर सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो और अगर वे विश्व कप जीत लेते हैं तो यह बहुत ही खास होगा. ’’

इस बीच सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों में इजाफा होने के बाद कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि उनकी टीम दबाव में अच्छा प्रदर्शन करती है. बाबर आजम ने दबाव में नाबाद शतक जड़ा जिससे पाकिस्तान ने बुधवार को विश्व कप में न्यूजीलैंड के अजेय अभियान को थामते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की.

सरफराज ने मैच के बाद कहा, ‘‘आज के नतीजे देखकर अच्छा लगा. पाकिस्तानी टीम जब भी दबाव में होती है तब अच्छा प्रदर्शन करती है.’’ शुरुआती मैचों में टीम की हार के बाद कप्तान को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था. टीम ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को हराकर वापसी की और फिर न्यूजीलैंड को भी शिकस्त दी.

सरफराज ने एजबस्टन के दर्शकों का भी आभार जताया. कप्तान का हालांकि मानना है कि टीम को अपने क्षेत्ररक्षण में सुधार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘‘क्षेत्ररक्षण महत्वपूर्ण है लेकिन आज से पहले हमने अच्छा क्षेत्ररक्षण नहीं किया था और हमारे अभ्यास सत्र में अपने इस पर कड़ी मेहनत की.’’

सरफराज ने कहा, ‘‘यह शानदार टीम प्रयास है. (मोहम्मद) आमिर ने जिस तरह शुरुआत की और फिर शाहीन (शाह अफरीदी) ने… बीच के ओवरों में शादाब (खान) और फिर जिस तरह बाबर और हारिस (सोहेल) ने बल्लेबाजी की.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैंने जिन पारियों को देखा है उनमें बाबर ने सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक खेली. यह आसान पिच नहीं थी और हम पूरे 50 ओवर खेलना चाहते थे. हारिस जिस तरह दबाव से निपटा उसके लिए उसे भी श्रेय जाता है.’’

मौजूदा अभियान और 1992 के अभियान के बीच तुलना के बारे में पूछे जाने पर सरफराज ने कहा, ‘‘हम 1992 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहे, हम यहां एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं. एक टीम के रूप में हम आश्वस्त हैं और उम्मीद करते हैं कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’’

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024