श्रेणियाँ: देश

चींटी के अंडे खाकर गुज़ारा कर रहे हैं माउंटेन मैन, लौटना चाहते हैं पद्मश्री सम्मान

नई दिल्ली: ओडिशा के ‘माउंटेनमैन’ के नाम से मशहूर दैतारी नायक गरीब आदिवासी हैं। ओडिशा में पहाड़ पर 3 किलोमीटर लंबी सुरंग खोदने के लिए मोदी सरकार ने उन्हें इस साल (2019) पद्मश्री से सम्मानित किया था, लेकिन यही अवॉर्ड अब उनके लिए मुसीबत बन चुका है। दैतारी बताते हैं कि इस अवॉर्ड की वजह से उन्हें कोई भी काम नहीं दे रहा है। हालात इतने ज्यादा बुरे हो चुके हैं कि वह चींटी के अंडे खाकर गुजारा कर रहे हैं। ऐसे में वह अपना यह सम्मान लौटाने की बात कह रहे हैं।

दैतारी नायक (75) ओडिशा के केनोझार जिले के तालाबैतारानी गांव में रहते हैं। वह खेती-बाड़ी करते हैं और उन्हें इस साल गोनासिका पहाड़ों में 3 किलोमीटर लंबी नहर खोदने के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। बता दें कि दैतारी ने 2010 से 2013 के दौरान पहाड़ी रास्ते को कुदाल से खोद दिया था, जिससे इलाके की 100 एकड़ जमीन पर खेती हो रही है। गौरतलब है कि पद्मश्री देश का चौथा सबसे बड़ा नागरिक अवॉर्ड है।

दैतारी नायक ने बताया, ‘‘पद्मश्री अवॉर्ड किसी भी तरह मेरे काम नहीं आ रहा। यह सम्मान मिलने से पहले मैं दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम कर लेता था। अब यह सम्मान मिलने के बाद लोग मुझे काम ही नहीं दे रहे। उन्हें लगता है कि वह काम मेरे सम्मान से काफी छोटा है। ऐसे में हमें चींटी के अंडे खाकर गुजारा करना पड़ रहा है। अपना घर चलाने के लिए मैं तेंदू के पत्ते और अंबा सधा (आम पापड़) बेच रहा हूं। इस अवॉर्ड से मेरी अहमियत ही खत्म हो गई है। मैं यह सम्मान लौटाना चाहता हूं, जिससे मैं कुछ काम कर सकूं।’’

दैतारी नायक ने बताया, ‘‘मुझे वृद्धावस्था पेंशन के रूप में हर महीने 700 रुपए मिलते हैं, लेकिन इससे अपने बड़े परिवार को पालना काफी मुश्किल है। कुछ साल पहले उन्हें इंदिरा आवास योजना के तहत एक घर अलॉट किया गया था, लेकिन वह अभी अधूरा पड़ा है। इसके चलते दैतारी अपने पुराने घर में रहने के लिए मजबूर हैं। इन हालात से वह इतने ज्यादा परेशान हो चुके हैं कि उन्होंने पद्मश्री मेडल को बकरी के बाड़े में टांग दिया है।’’

दैतारी के बेटे आलेख भी मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि मेरे पिता से सड़क बनाने व नहर का कटाव रोकने के वादे किए गए थे, जो अब तक पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने बताया, ‘‘अधिकारियों ने पथरीली नहर को सीमेंटेड कराने का भी वादा किया था, जो अब तक नहीं हुआ है। लोगों को पीने का साफ पानी मुहैया कराने में असफल रहने के कारण मेरे पिता काफी परेशान रहते हैं।’’

कांग्रेस प्रवक्ता सत्य प्रकाश नायक ने कहा, ‘‘आदिवासी किसान की दुर्दशा से पता चलता है कि ओडिशा की सरकार किसानों से खोखले वादे कर रही है। नवीन पटनायक ने किसानों के लिए कालिया योजना शुरू की थी, लेकिन उनका प्रशासन उस किसान के लिए भी कुछ नहीं कर रहा है, जिसने खेती के लिए नहर खोद दी थी।’’

केनोझार के जिला कलेक्टर आशीष ठाकरे ने कहा, ‘‘इस मामले की जांच की जाएगी कि दैतारी नायक अपना अवॉर्ड क्यों लौटाना चाहते हैं। हम उनकी समस्या सुनेंगे और सम्मान न लौटाने के लिए समझाने की कोशिश भी करेंगे।’’

Share

हाल की खबर

मोदी जी आपको कैसे मालूम, अडानी-अम्बानी टेम्पो में काला धन भेजते हैं, राहुल का सवाल

पीएम मोदी अंबानी-अडानी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जवाब मांग रहे थे। अब…

मई 8, 2024

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने सामाजिक क्षेत्र के स्टार्ट-अप को 19.6 करोड़ रुपये के अनुदान से मदद की

मुंबईभारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज वित्त वर्ष 2024 के…

मई 8, 2024

मेरे सामने नंगे खड़े थे डोनाल्ड ट्रंप, पोर्न स्टार का खुलासा, बिना कंडोम बनाये सम्बन्ध

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के संबंध मामले में…

मई 8, 2024

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024