श्रेणियाँ: खेल

बुमराह बना सकते हैं भारत को विश्व कप विजेता: माइकल क्लार्क

मैनचेस्टर: साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया विश्व चैंपियन बनाने वाले विजेता कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत विश्व कप जीत सकता है वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिये वही काम डेविड वॉर्नर का बल्ला कर सकता है। क्लार्क ने प्रेस ट्रस्ट को दिये इंटरव्यू में बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया शीर्ष तीन में होंगे लेकिन यह भी कहा कि केविन पीटरसन और माइकल वान चाहे जो कहें, कप इंग्लैंड नहीं जीतने वाला।

क्लार्क ने कहा, 'बुमराह के पास सब कुछ है। वह फिट और स्वस्थ है। वह विश्व कप में भारत की सफलता की कुंजी होगा।' उन्होंने कहा कि बुमराह को ऑस्ट्रेलिया खासकर वॉर्नर से चुनौती मिलेगी जो छह मैचों में 447 रन बना चुके हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे वॉर्नर से इसी तरह के प्रदर्शन की अपेक्षा थी क्योंकि वह असाधारण खिलाड़ी है। वह टीम का एक्स फैक्टर है। ऑस्ट्रेलिया यदि विश्व कप जीतता है तो डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा रन बनायेगा।'

यह पूछने पर कि बुमराह इतने खतरनाक गेंदबाज क्यों हैं, तो इसके जवाब में क्लार्क ने कहा, 'नयी गेंद से वह स्विंग और सीम दोनों ले सकता है। बीच के ओवरों में जब मदद नहीं मिलती तब वह अतिरिक्त रफ्तार से बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है। वह 150 की रफ्तार से गेंद डाल सकता है। उसके यॉर्कर शानदार हैं और रिवर्स स्विंग मिलने पर वह जीनियस है।'

क्लार्क ने आगे कहा, 'एक कप्तान को ऐसा ही गेंदबाज चाहिये जो जरूरत के समय विकेट दिलाये। वह गेंदबाजी की शुरूआत कर सके, 35वां ओवर डाल सके और डैथ ओवर भी। जो भारत को विश्व कप फाइनल जिता सके।'

भारत के खिलाफ धीमी बल्लेबाजी के लिये वॉर्नर की आलोचना हुई थी लेकिन क्लार्क ने कहा कि वह हालात के अनुरूप ढलकर खेल रहा है। उन्होंने कहा, 'वनडे क्रिकेट टी-20 से अलग है और दो वनडे प्रारूप में ढलने में थोड़ा समय लगा। वह पारी की शुरूआत में संभलकर खेल रहा है और दो शतक जमा चुका है जिससे पता चलता है कि वह कितना शानदार बल्लेबाज है । उसने विश्व कप में चतुराई भरी बल्लेबाजी की है।'

क्लार्क ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा,'विराट की कप्तानी बहुत अच्छी रही है। वे असाधारण क्रिकेट खेल रहे हैं ।'

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024