सीतापुर: " मोहल्ले मोहल्ले भीम चर्चा" अभियान के तहत लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध के नेतृत्व में एक भीम चर्चा का आयोजन सीतापुर के नीना नगर मोहल्ले में उमा चंद्रा बौद्ध जी के निवास पर किया जिसमे नीना मोहल्ले के लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया |

नारी सशक्तिकरण से ही बहुजन समाज मजबूती के राह पर अग्रसर हो सकता है | नारी परिवार की नीव होती है और अगर नीव जितनी मजबूत होगी तो इमारत उतनी ही टिकाऊ होगी | इसी प्रकार से अगर नारी मजबूत होगी तो परिवार मजबूत और खुशाल होगा और अगर परिवार मजबूत और खुशाल होगा तो समाज भी मजबूत होगा और अगर समाज मजबूत होगा तो देश भी उतना ही मजबूत होगा यह बात लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध ने इस भीमचर्चा में कही |

उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि नारी सशक्तिकरण के लिए आगे आये और महिलाओ को भी हर क्षेत्र में बराबरी दें | उन्होंने महिलाओ की शिक्षा के लिए माता सावित्री बाई फुले के योगदान की भी विस्तार से चर्चा की |

लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध ने लक्ष्य की महिला कमांडरों द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक जागरूकता अभियान को भी विस्तार से समझाया | उन्होंने कहा कि अगर वास्तव में हम बहुजन समाज को मजबूत करना चाहते है तो इसके लिए हम सबको अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा और उसके लिए ईमानदारी से कार्य करना होगा |

इस सामाजिक चर्चा में सुमन, गीता गौतम, आरती, शुकन्तला, सुनीता, जानकी देवी, खुसबू चंद्रा, कामनी पुष्कर, अनीता गौतम, सैलजा चौधरी, एडवोकेट प्रमोद कुमार गौतम, गोपीनाथ चौधरी, सिद्धार्थ चंद्रा व् सुप्रेम रतन हिस्सा लिया |