एंटरेप्रेन्यूरशिप शिक्षा, अनुसंधान, प्रशिक्षण एवं संस्थान निर्माण के लिए प्रख्यात राष्ट्रीय संसाधन संस्थान एंटरप्रेन्युरशिप डेवलपमेन्ट इंस्टीट्यूट आॅफ इण्डिया अपने प्रमुख कोर्स पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेन्ट- बिजनेस एंटरप्रेन्यूरशिप के तहत बिज़नेस एनालिटिक्स एण्ड इनफोर्मेशन सिस्टम पेश करने जा रहा है। सोशल एंटरप्रेन्यूरशिप और सोशल एंटरप्राइज़ मैनेजमेन्ट दो अन्य स्पेशलाइज़ेशन हैं जो संस्थान द्वारा 2019-20 बैच के छात्रों के लिए पेश किए जाएंगे। बिज़नेस एनालिटिक्स एण्ड इनफोर्मेशन सिस्टम के नए स्पेशलाइज़ेशन पर बात करते हुए डाॅ सत्य रंजन आचार्या, एक्टिंग चेयरपर्सन, पीजी प्रोग्राम, ईडीआईआई ने कहा, ‘‘पिछले कुछ सालों में भारत में बड़ी संख्या में स्टार्ट-अप्स टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र में प्रवेश कर गए हैं। हालांकि इनमें से ज़्यादातर सफल नहीं हुए हैं। टेक्नोलाॅजी स्टार्ट-अप खासतौर पर एडटेक, हेल्थटेक और फूडटेक अपने आधुनिक समाधानों के ज़रिए ग्रामीण एवं शहरी बाज़ारों के बीच के अंतराल को दूर कर रहे हैं। ऐसे में ईडीआईआई द्वारा पेश किया गया यह स्पेशलाइज़ेशन सुनिश्चित करेगा कि टेक्नोलाॅजी स्टार्ट-अप असफल न रहें और स्थायी बिज़नेस माॅडल्स के ज़रिए महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों के समाधान में योगदान दे सकें।’’ ईडीआईआई ने 1998 में फुल-टाईम एंटरेपे्रन्यूरशिप प्रोग्राम पेश किया और इसे 2008 में ऐआईसीटीई से मान्यता प्राप्त हुई। पिछले सालों के दौरान संस्थान देश भर से 1600 उद्यमियों को अपने खुद के कारोबार शुरू करने के सपने साकार करने में मदद कर चुका है। संस्थान उद्योग जगत के मेंटर, फाइनेंसर्स, स्टार्ट-अप एंटरेप्रेन्यूर्स तथा विभिन्न पृष्ठभूमि के छात्रों सहित उत्कृष्ट एंटरेप्रेन्युरियल इकोसिस्टम पेश करता है, पीजीडीएम कोर्स करने के बाद छात्र अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकते हैं या परिवार के कारोबार को संभाल सकते हैं। ईडीआईआई चुनिंदा योग्य छात्रों के उद्यमों को इन्क्यूबेशन सुविधाएं भी मुहैया कराता है।