नई दिल्ली: 17वीं लोकसभा का सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष को नंबर की चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष का हर शब्द हमारे लिए मूल्यवान है। उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार को दूसरे कार्यकाल के लिए पूर्ण बहुमत मिला है। लोगों ने हमें दोबारा सेवा करने का मौका दिया है। मैं सभी पार्टियों से अनुरोध करता हूं कि जनता के हित में फैसले लेने में सहयोग करें।'

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि पहले की तुलना में हमारे सदन अधिक परिणामकारी रहेंगे। जनहित के कामों में अधिक ऊर्जा, गति और सामूहिक चिंतन का भाव रहेगा। मेरी आप सबसे गुजारिश है कि सदन में कई सदस्य बहुत अच्छे विचार रखते हैं। वो निष्पक्ष होकर अपनी बात रखें। इससे पहले राष्ट्रपति ने बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी लोकसभा के पहले सत्र की पूर्वसंध्या पर रविवार को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने 19 जून को सभी दलों के प्रमुखों को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे पर तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है।