लखनऊ। लखनऊ ताइक्वांडो टीम ने बरेली में गत सात से नौ जून तक आयोजित 39वीं जूनियर राज्य और प्रथम यूपी नार्थ जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन किया और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच नौ स्वर्ण, पांच रजत और एक कांस्य सहित कुल 15 पदक जीतते हुए टीम उपविजेता रही।

लखनऊ ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सुभाष मौर्या के अनुसार इस चैंपियनशिप में लखनऊ के 36 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था।

पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार हैं:-

स्वर्ण पदक: कुशाग्र त्रिपाठी (ब्वायज सब जूनियर अंडर 27 किग्रा), एकलव्य मिश्रा (ब्वायज सब जूनियर अंडर 32 किग्रा), मुग्धामाला निगम (गर्ल्स सब जूनियर अंडर 41 किग्रा और कैडेट अंडर 41 किग्रा), अभय कुमार (ब्वायज कैडेट अंडर 45 किग्रा), विपिन मौर्या (ब्वायज कैडेट अंडर 49 किग्रा), खुशी (गर्ल्स जूनियर अंडर 68 किग्रा), प्रणव शुक्ला (ब्वायज जूनियर अंडर 68 किग्रा), आकांक्षा मौर्या (गर्ल्स सीनियर अंडर 68 किग्रा)।

रजत पदक: युवराज सक्सेना (ब्वायज सब जूनियर अंडर 21 किग्रा), समर बखानी (ब्वायज सब जूनियर अंडर 27 किग्रा), अंश मिश्रा (बॉयज सब जूनियर अंडर 35 किग्रा), शुभ कुमार सिंह (ब्वायज सब जूनियर अंडर 38 किग्रा), अमित कुमार (ब्वायज सीनियर अंडर 58 किग्रा)।
कांस्य पदक: निर्भय कुमार (ब्वायज जूनियर अंडर 48 किग्रा)।