लखनऊ। विश्व योग दिवस पर लखनऊ जन विकास महासभा द्वारा डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी जानकीपुरम विस्तार में सामूहिक योग का आयोजन किया जाएगा इस दौरान जल बचाओ स्वच्छता अपनाओ के लिए संकल्प भी लिया जाएगा। यह निर्णय यहां जानकीपुरम विस्तार में लखनऊ जन विकास महासभा द्वारा आयोजित एक बैठक में लिया गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुये एस0के0 बाजपेयी ने बताया कि अबकी बार योग के साथ साथ योग साधको को जल संरक्षण और स्वच्छता अपनाने का संकल्प भी दिलाया जायेगा।

बैठक में उपस्थित लखनऊ जनविकास महासभा योग प्रकोष्ठ के संरक्षक संतोष तिवारी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि इस बार 21 जून को योग शिविर का आयोजन कुशल योग विशेषज्ञों द्वारा जानकीपुरम विस्तार स्थिति एकेटीयू कैम्पस में आयोजित किया जायेगा। योग के सफल आयोजन हेतु बैठक में उपस्थित कोषाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, मंत्री अजय कुमार यादव, योग संयोजक विमल सिन्हा, सदस्य डी0सी0गुप्ता, आर0के0पाण्डेय ने भी अपने विचार रखे। अंत मे लखनऊ जनविकास महासभा के संस्थापक संयोजक पंकज कुमार तिवारी ने क्षेत्रीय निवासियों से अधिक से अधिक संख्या में योग शिविर में शामिल होने का आवाहन करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन ही मजबूत राष्ट्र की आधारशिला है अतः हमें अपने जीवन मे योग को अवश्य शामिल करना चाहिये।