श्रेणियाँ: राजनीति

गैर-बीजेपी शासित राज्‍यों से सौतेला व्‍यहार करता है केंद्र: राहुल

तिरुवनंतरपुरम : केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राज्‍य के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला जारी रखा। उन्‍होंने पीएम मोदी पर गैर-बीजेपी शासित राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार का आरोप लगाया। साथ ही यह भी कहा कि बीजेपी 'नफरत और क्रोध' में अंधी हो चुकी है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी के शनिवार के उस बयान पर भी संदेह जताया, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि केरल उन्‍हें वाराणसी जितना ही प्रिय है। राहुल ने साफ कहा कि बीजेपी, आरएसएस की विचारधारा का पालन नहीं करने वालों को गैर-भारतीय के तौर पर देखती है। इसलिए उन्‍हें केरल के विकास के लिए पीएम मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी नीत केंद्र की एनडीए सरकार से सहयोग की कोई उम्‍मीद नहीं है।

उन्‍होंने कहा कि केरल में सीपीएम की अगुवाई वाली वाम मोर्चे की सरकार है और इसलिए केंद्र सरकार से इस राज्‍य को अपेक्षित सहयोग नहीं मिलनेवाला। वायनाड संसदीय के अंतर्गत आने वाले कलपेटा विधानसभ क्षेत्र से सीपीएम विधायक से शनिवार को हुई अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष ने यह भी कहा कि कांग्रेस और वाम दलों के बीच वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, पर वायनाड के विकास के लिए आपसी मतभेदों को किनारे रखकर दोनों साथ काम करेंगे।

वायनाड संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी ने वायनाड, मलप्पुरम और कोझीकोड जिलों में फैले अपने निर्वाचन क्षेत्र में 10 से अधिक रोड शो किए और सांसद के तौर पर अपने निर्वाचन के लिए लोगों को धन्‍यवाद दिया। रविवार को उन्‍होंने कोझीकोड जिले के दो छोटे कस्बों एंगापुझा और मुक्कम में भी रोड शो कर मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान उन्‍होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमले किए।

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी ने देश को बांटने का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी देश अपने लोगों को बांट कर कभी मजबूत नहीं हुआ। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी की नीतियों की वजह से आज देश के लोगों में एक अजीब तरह की नाराजगी है, गुस्‍सा है, क्रोध है, जो आने वाले समय में देश के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024