श्रेणियाँ: देश

नर्स राजम्मा ने राहुल को बेटे की तरह गले लगाया

कोझिकोड: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नोटिस भेजा था और उसके बाद उनके नागरिकता पर सवाल उठने लगे थे। तब कांग्रेस महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने कहा था कि देश को मालूम है राहुल गांधी हिंदुस्तानी है। राहुल सबके सामने पैदा हुए थे। हमें किसी को सबूत देने की जरूरत नहीं है। उसके बाद राहुल गांधी के जन्म की गवाह रहीं रिटायर नर्स राजम्मा वावथिल सबके सामने आई और बताई कि उनके जन्म के वक्त मैं मौजूद थी।

राहुल गांधी आज (09 जून) केरल के दौरे पर हैं। उन्होंने कोझिकोड में रिटायर नर्स राजम्मा से मुलाकात की। राजम्मा वायनाड की रहने वाली हैं। उन्होंने कहा था। किसी को भी राहुल की नागरिकता पर सवाल नहीं उठाना चाहिए, दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में 19 जून, 1970 को राहुल के जन्म के दौरान वह ड्यूटी पर थी। राजम्मा ने दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल से नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की थी और बाद में वह भारतीय सेना में नर्स के तौर पर शामिल हुईं। उन्होंने उम्मीद जताई थी राहुल गांधी जब अगली बार वायनाड आएंगे तो वह उनसे मिल पाएंगी। उनका यह इंतजार खत्म हो गया। राहुल गांधी उनसे मिले और उन्हें मां की तरह गले लगाया।

राजम्मा ने कहा था एक भारतीय नागरिक के तौर पर राहुल गांधी की पहचान पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में राहुल गांधी के जन्म के बारे में सभी रिकॉर्ड मौजूद होंगे। उन्होंने कहा था मैंने नन्हे राहुल को पहली बार अपने हाथों में उठाया था। 'मैं खुशनसीब थी, क्योंकि नवजात राहुल को अपनी गोद में उठाने वाले लोगों में मैं पहली थी। मैं उनके जन्म की गवाह रही हूं। मैं बेहद उत्साहित थी, इंदिरा गांधी के पोते को देखकर हम सभी बहुत उत्साहित थे।'

गौर हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर शिकायत दर्ज की थी। उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर जवाब देने के कहा था। शिकायत में कहा गया था कि राहुल गांधी ब्रिटेन में 2003 में रजिस्टर्ड कंपनी बैकऑप्स लिमिटेड के डायरेक्टर्स में शामिल थे।

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024