नई दिल्ली: ब्राजील और पेरिस सेंट जर्मेन क्लब के स्टार फुटबॉलर नेमार पर पेरिस के होटल में एक महिला से रेप का आरोप लगा है। ब्राजीलियन मीडिया में शनिवार को आई रिपोर्ट्स में नेमार के पिता ने इन आरोपों को ब्लैकमेलिंग का प्रयास कहते हुए इसकी आलोचना की है।

साओ पाउलो पुलिस के पास दर्ज शिकायत के अनुसार पेरिस सेंट जर्मेन के इस स्टार खिलाड़ी पर 'पीड़िता की सहमति के बिना उसके साथ सेक्स करने के लिए हिंसा का प्रयोग' करने का आरोप लगा है।

साओ पाउलो के सुरक्षा सचिव ने शिकायत की प्रति देने से इनकार करते हुए सिर्फ इस बात की पुष्टि की शिकायत दर्ज हुई है लेकिन इसकी सामग्री को वर्गीकृत किया गया है।

अज्ञात महिला, जो ब्राजील में रहती है, की नेमार से मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी और मैसेज के आदान-प्रदान के बाद, फुटबॉलर ने उसे मई मध्य में पेरिस बुलाया था।

शिकायत के अनुसार, नेमार होटल में 'पूरी तरह से नशे' की हालत में पहुंचे थे, जहां उन दोनों के बीच बातचीत हुई और दोनों ने एक दूसरे को प्यार से गले लगाया। दस्तावेज के अनुसार, लेकिन इसके बाद, 'वह आक्रामक हो गए और पीड़िता की सहमति के बिना उसके साथ सेक्स करने के लिए हिंसा का प्रयोग किया।'

नेमार के पिता नेमार सैंतोस, जोकि उनके मैनेजर भी हैं, ने ब्राजीलियन मीडिया को दिए इंटरव्यू में इन आरोपों से इनकार किया है।

नेमार सैंतोस ने कहा, ये सच नहीं है, 'उसने कभी कोई अपराध नहीं किया है।' उन्होंने कहा, उनका बेटा ब्लैकमेलिंग का पीड़ित है। उन्होंने कहा, 'हमारे पास सारे सबूत हैं और हमने पहले ही उन्हें वकीलों को दे दिए हैं।'

नेमार सैंतोस ने कहा कि उनका बेटा (नेमार) और वह महिला डेट पर गए थे लेकिन नेमार इसके बाद उससे फिर नहीं मिलना चाहते थे। उसके बाद से ही उस महिला ने उनसे और उनके परिवार से पैसे वसूलने की कोशिश की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता पेरिस में 15 से 17 मई के दौरान थी, लेकिन उसने ब्राजील में शिकायत दर्ज कराने के लिए पिछले शुक्रवार तक का इंतजार किया क्योंकि वह 'भावनात्मक रूप से हिली' हुई थी।

27 वर्षीय नेमार अभी कोपा अमेरिकी कप की तैयारियों के लिए ब्राजील में हैं, जोकि ब्राजील में ही 14 जून से 7 जुलाई तक खेला जाएगा।