नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2019 के आ रहे नतीजों ने साफ कर दिया है कि एक बार फिर देश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। रुझानों के अनुसार बीजेपी अकेले दम पर एक बार फिर सत्ता में आने में कामयाब होगी। वहीं, कांग्रेस बेहद कम सीटों पर सिमट सकती है। फिलहाल के नतीजों के अनुसार बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में सभी चार सीटों पर कब्जा जमाया है। साथ ही राजस्थान में भी बीजेपी का जबर्दस्त प्रदर्शन नजर आ रहा है।

वहीं, वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं। नरेंद्र मोदी का सामना इस सीट पर कांग्रेस के अजय राय से है। गुजरात के गांधीनगर से अमित शाह आगे चल रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड से चुनाव जीत गये हैं।

राहुल गांधी ने कहा- 'आज नतीजों का दिन है। मैं कुछ और नहीं कहना चाहता। मैंने जो सोचा था वह गलत साबित हुआ। नरेंद्र मोदी भारत के पीएम बनने जा रहे हैं और मैं इस फैसले को स्वीकार करता हूं।'