श्रेणियाँ: खेल

आईपीकेएल : पांडिचेरी की शानदार वापसी, हरियाणा को हराया

पुणे: पांडिचेरी प्रेडिएटर्स ने बुधवार को यहां पारले इंडो-इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी (आईपीकेएल) के पहले संस्करण के ग्रुप मुकाबले में हरियाणा हीरोज टीम को एकतरफा अंदाज में 52-28 से हरा दिया।

पांडिचेरी की दो मैचों में यह पहली जीत है। टीम को पहले मैच में बेंगलोर राइनोज से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, हरियाणा की यह लगातार दूसरी हार है। टीम को पहले मैच में पुणे प्राइड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

बालेवाड़ी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में खेले गए जोन-ए के इस मैच में पहले क्वार्टर के आधे समय तक दोनों टीमें 5-5 से बराबरी पर थी। यहां पांडिचेरी ने सुपर टैकल हासिल कर अपनी बढ़त को 8-5 कर दिया।

पांडिचेरी ने इसके बाद कई मौकों पर अंक जुटाकर पहले क्वार्टर की समाप्ति तक अपने स्कोर को 12-6 कर दिया।

पांडिचेरी ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही हरियाणा को आॅलआउट कर 16-6 की बढ़त ले ली। रेडर अंकित ने यहां फिर से पांडिचेरी को आगे करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने दो बोनस अंक भी टीम को दिलाए, जिससे टीम 19-6 से आगे हो गई।

दूसरा क्वार्टर समाप्त होने में चार मिनट का समय बचा था और पांडिचेरी 27-7 के विशाल अंतर से आगे चल रही थी। इस दौरान हरियाणा ने सुपर रेड के जरिए एक अंक लेकर अपने स्कोर को 10-28 किया, लेकिन पांडिचेरी ने दो अंक और लेकर दूसरा क्वार्टर भी 30-10 से अपने पक्ष में कर लिया। पांडिचेरी ने इस क्वार्टर में 18 अंक हासिल किया जबकि हरियाणा मात्र चार अंक ही जुटा पाई।

मैच के तीसरा क्वार्टर शुरू होते ही हरियाणा दो अंक लेने में सफल रहा और फिर रेडर सतनाम सिंह के तीन अंकों की मदद से उसने अपने स्कोर को 15-31 पर ला दिया। हरियाणा ने इस बार पांडिचेरी को आॅलआउट कर तीन अंक जुटा लिये, जिससे उसका स्कोर 18-32 हो गया।

इस बीच पांडिचेरी ने भी अंक लेने के अपने सिलसिले को कायम रखते हुए स्कोर को 36-20 तक पहुंचा दिया। आखिरी सेकेंडों में आर सुरेश कुमार के सफल रेड के जरिये पांडिचेरी ने एक अंक लेकर तीसरा क्वार्टर 38-23 से अपने कब्जे में किया, लेकिन देखा जाए तो तीसरा क्वार्टर हरियाणा के पक्ष में रहा, जहां उसने 13 अंक हासिल किए। वहीं, पांडिचेरी की टीम इस क्वार्टर में आठ अंक ही ले पाई।

चौथे और अंतिम क्वार्टर में हरियाणा के मोहित जाखड़ ने दो अंक लेकर टीम के स्कोर को 25-38 पर पहुंचाया। लेकिन पांडिचेरी भी धीरे-धीरे अंक जुटाती रही मैच समाप्त होने से चार मिनट पहले तक वह 44-26 से आगे थी।

पांडिचेरी ने इसके बाद हरियाणा को आॅलआउटर अपनी बढ़त को 50-27 तक पहुंचा दिया और फिर उसने 52-28 से मुकाबला जीत लिया। अंतिम क्वार्टर में पांडिचेरी ने 14 जबकि हरियाणा ने पांच अंक लिए।

Share

हाल की खबर

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024