भारत में अपनी तरह के पहले हाइपर-लोकल मोबाइल एडवर्टाइजिंग स्टार्टअप बातूनी ने महज 60 दिनों के भीतर पांच लाख से ज्यादा यूजर जुटा कर एक महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लिया है। बातूनी एक वीडियो एडवर्टाइजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसकी शुरुआत इस वर्ष के शुरुआत में हुई थी। यह प्लेटफॉर्म एक डायलर ऐप की शक्ल में है, जो आठ से दस सेकंड का एक वीडियो चलाता है, जब यूजर इसके जरिये एक नंबर डायल करता है। जैसे ही यूजर डायल करता है, ऐप विज्ञापन देखने के भुगतान के तौर पर पैसे उन्हें ट्रांसफर कर देता है। बातूनी भारत की मोबाइल एडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बना रहा है। यह प्लेटफॉर्म यूजर और एडवर्टाइजर दोनों को फायदा पहुंचाता है। एडवर्टाइजर के पैसे बचते हैं क्योंकि उन्हें केवल उन्हीं विज्ञापनों का पैसा देना होता है, जो उनके उपभोक्ताओं द्वारा पूरे देखे गए हों। बातूनी का परिष्कृत कैंपेन डैशबोर्ड एडवर्टाइजर को उनके मोबाइल एड कैंपेन पर पूरा नियंत्रण देता है। एक परिष्कृत कैंपेन डिजायन और मैनेजमेंट सिस्टम यह सुनिश्चित करता है कि विज्ञापन कैंपेन खास दर्शक वर्ग को अपना लक्ष्य बनाए और एडवर्टाइजर को अप्रत्याशित फायदा पहुंचाए। इस महत्वपूर्ण पड़ाव को पार करने के उपलक्ष्य में बातूनी के डाइरेक्टर और को-फाउंडर श्री जितेंद्र चतुर्वेदी कहते हैं, ''इस महत्वपूर्ण पड़ाव को पार करने की हमें खुशी है, जो एडवर्टाइजर और उपभोक्ता दोनों के लिए हमारी पेशकश के विशिष्ट होने की पुष्टि करता है। आज, हम अपनी पेशकश को बढ़ा रहे हैं और आने वाले महीनों में कंपनी की ज्यादा ग्रोथ होने की उम्मीद है। यह हमारा विशिष्ट प्लेटफॉर्म है, जो कि खास स्मार्टफोन के लिए डिजायन किया गया है। यह उस परंपरागत एप्रोच के उलट है, जिसमें विज्ञापनों डेस्कटॉप की जागीर माना जाता है और उसके बाद ही स्मार्ट फोन का नंबर आता है। ''बातुनी एक रणनीतिक एनालिटिक्स व्यवस्था पर संचालित होता है, जो एडवर्टाइजर को अपनी कैंपेन कुछ मापदंडों पर चलाने में मदद करता है, जैसे, डेमोग्राफिक वितरण, असर पड़ने की आवृत्ति और यहां तक कि सप्ताह के वे दिन जब विज्ञापन प्रसारित होगा। कंपनी ने स्मार्टफोन के लिए एक शानदार हाइपरलोकल वीडियो एडवर्टाइजिंग प्लेटफॉर्म विकसित किया है, जो यूजर्स को उनके समय व ध्यान देने के एवज में वास्तविक मौद्रिक फायदा देगा, वहीं एडवर्टाइजर को मोबाइल फोन पर टारगेटेड और रणनीतिक ढंग से तैयार की गई वीडियो एडवर्टाइजिंग का फायदा पहुंचाएगा। बातूनी देश भर में अपने पैर पसारने की योजना बना रहा है और एचयूएल और महिंद्रा व महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप के मौके तलाश रहा है।