श्रेणियाँ: राजनीति

सिर्फ प्रचार और होर्डिंग में दिखाया जा रहा है विकास का सब्जबाग

उन्नाव में रोड शो कर प्रियंका ने अनु टंडन के लिए बनाया माहौल
उन्नाव: उन्नाव। कांग्रेस प्रत्याशी अन्नू टंडन के समर्थन में शनिवार को रोड शो करने पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि जो जनता के बीच नहीं जाता उसे प्रधानमंत्री रहने का हक नहीं है। काशी में गंगा के किनारे प्रधानमंत्री इंटरव्यू तो देते हैं, लेकिन उन्हें काशी की गरीबों के बीच जाने के लिए समय नहीं है। सिर्फ प्रचार और होर्डिंग में विकास का सब्जबाग दिखाया जा रहा है। केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार ने किसानों और युवाओं के लिए कुछ भी नहीं किया। बस देश के गरीबों का धन लूटकर चंद अमीरों की झोली भरी है। जीएसटी और नोटबंदी से व्यापार और उद्योग-धंधे चौपट कर दिए हैं।

दोपहर 1:00 बजे के बाद प्रियंका गांधी ने हरदोई पुल स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। उसके बाद वह पार्टी के प्रत्याशी अन्नू टंडन के साथ रथ पर सवार होकर करीब 45 मिनट में गांधी चौराहा स्थित उन्नाव के पहले सांसद विशंभर दयाल त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंची। रोड शो में सड़क के दोनों तरफ भारी हुजूम उमड़ पड़ा। माल्यार्पण के बाद उन्होंने कहा कि सिर्फ जाति धर्म के नाम पर जनता को बरगलाने की कोशिश की गई। यहां तक कि प्रधानमंत्री के चुनाव क्षेत्र वाराणसी में भी कोई विकास नहीं हुआ।अपने 5 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री वाराणसी के गांव में नहीं गए। भदोही में बुनकरों की हालत बहुत ही खराब है। वहां 10 करोड़ का कारोबार आदि पर सिमट गया है। युवाओं के पास रोजगार नहीं है। किसान अपनी खेती का लागत नहीं निकाल पा रहे हैं। देश में अमीर अमीर होता जा रहा है और गरीब गरीब होता जा रहा है।

भाजपा के लोग किसानों का कर्ज माफ करने की बात आती है तो कहते हैं कि इसके लिए धन नहीं है। वहीं, चंद अमीरों का 550 हजार करोड़ रुपए कर्ज माफ किया जाता है। कांग्रेस किसानों के लिए नया योजना के तहत साल में 72000 देने की घोषणा की तो भाजपा के लोग इस पर दलील रह रहे हैं कि देश में पैसा नहीं है कांग्रेस कहां से वादा पूरा करेगी। जनता को चेताया की मौजूदा सरकार गरीबों किसानों और युवाओं के हित के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है। सत्ता को बदलना आपके हाथ में है। ऐसी सरकार को पुकार सीखने का वक्त आ गया है। उन्होंने फिर से आग्रह किया कि कांग्रेस प्रत्याशी अन्नू टंडन को भारी मतों से विजई बनाएं। क्योंकि लोकतंत्र में जनता ही सब कुछ है। आपके ही सहयोग से झूठ बोलने वालों का पर्दाफाश हो सकेगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि 5 साल में तो वह अपने क्षेत्र की जनता के बीच में नहीं गए। अभी भी वह अपने इलाके के किसी एक गांव में जाकर गरीबों से उनके बारे में पूछे तो हकीकत मालूम होगी। मौजूदा सरकार में महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा के नेताओं की हाल बहुत बुरे हैं। वह तो जनता की इज्जत करते हैं ना तो महिलाओं का सम्मान करते हैं। यहां तक की महिलाओं के साथ अत्याचार किया जाता है। फिर जनता यह ठान ले कि हमें अबकी बदलाव लाना है तो वह बदलाव ला सकती है। ऐसी सरकार को चुनकर भेजे जो चुनाव के समय सीए गए अपने वादे को पूरा करें। 5 साल बाद जनता के बीच लौटे तो अपना रिपोर्ट कार्ड उनके समक्ष प्रस्तुत करें।

Share

हाल की खबर

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वार्षिक लाभ में 26.1 फीसदी का इज़ाफ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024…

मई 10, 2024

आगरा मेट्रो परियोजना में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार है भारतीय स्टेट बैंक

आगरादेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आगरा मेट्रो परियोजना के लिए क्यूआर…

मई 9, 2024