श्रेणियाँ: खेल

अभिषेक वर्मा ने 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में जीता गोल्ड, हासिल किया टोक्यो ओलंपिक में कोटा

बीजिंग: अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है. पहले मिक्स्ड इवेंट में दो गोल्ड मेडल आए और उसके बाद 17 साल के दिव्यांश ने भी सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही अपने लिए ओलंपिक में कोटा हासिल किया था. अब शनिवार को निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने के साथ भारत के लिए पांचवा ओलंपिक कोटा हासिल किया है.

वर्मा आईएसएसएफ विश्व कप के फाइनल में पहली भारत की अगुवाई कर रहे थे. वे अपना दूसरा विश्व कप खेल रहे थे जबकि फाइनल में वे पहली बार पहुंचे थे. उन्होंने 242.7 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. वर्मा ने इससे पहले नयी दिल्ली में हुए विश्व कप में पदार्पण किया था लेकिन वे घरेलू प्रतियोगिता के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सके थे.

आठ खिलाड़ियों के फाइनल में रूस के आर्तेम चेर्नोउसोव को 240.4 अंक के साथ रजत मेडल मिला जबकि कोरिया के सेयुनंगवू हान को 220.0 अंक के साथ कांस्य मेडल से संतोष करना पड़ा. शनिवार को मुकाबले में अभिषेक फाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय रहे. इस स्पर्धा में शहजर रिजवी और अर्जुन सिंह क्रमश: 32वें और 54वें स्थान पर रहे.

इससे पहले अंजुम मोदगिल और अपूर्वी चंदेला (10 मीटर एयर राइफल महिला), सौरभ चौधरी (10 मीटर एयर पिस्टल पुरूष) और राजस्थान के 17 वर्षीय युवा निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार ने 2020 तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके हैं. शुक्रवार को अपनी दूसरी ही सीनियर प्रतियोगिता में भाग ले रहे दिव्यांश सिंह पंवार महज 0.4 अंक से गोल्ड मेडल चूक गए. दिव्यांश ने कुल 629.2 अंक से तीसरे स्थान से फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था.

दिव्यांश सिंह पंवार ने अंजुम मोदगिल के साथ मिलकर गुरुवार को ही 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने के साथ इस इवेंट के लिए भी ओलंपिक था. भारतीय जोड़ी ने लियू रूजुआन और यांग हाओरान की चीनी जोड़ी को 17-15 से हराया था. गुरुवार को ही मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने भी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था.

Share

हाल की खबर

मतदान में लखनऊ रहा फिसड्डी, यूपी में 5 बजे तक 55.86 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 49…

मई 20, 2024

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024