चेन्‍नई: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान केन विलियमसन न्‍यूजीलैंड लौट गए हैं क्‍योंकि उनकी दादी का निधन हो गया है। इसकी वजह से वो मंगलवार को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में शिरकत नहीं कर पाएंगे। ऐसी उम्‍मीद की जा रही है कि राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ शनिवार को होने वाले मुकाबले से पहले विलियमसन अपनी फ्रेंचाइजी के साथ दोबारा जुड़ जाएंगे।

विलियमसन की गैर-मौजूदगी में भुवनेश्‍वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालेंगे। भारतीय तेज गेंदबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के पहले पांच मैचों में टीम का नेतृत्‍व किया था क्‍योंकि विलियमसन तब कंधें की चोट का इलाज करा रहे थे। वापसी के बाद कीवी बल्‍लेबाज ने चार मैचों में 28 रन बनाए।

पिछले सीजन की रनर्स-अप सनराइजर्स हैदराबाद ने मौजूदा आईपीएल में शानदार शुरुआत की और पहले चार मैचों में से तीन मुकाबले जीते। इसके बाद उसे अगले तीन मुकाबलों में लगातार शिकस्‍त झेलनी पड़ी। हालांकि, हैदराबाद ने दमदार वापसी की और अपने घर में चेन्‍नई और केकेआर को मात दी। ऑरेंज आर्मी इस समय 9 मैचों में पांच जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर काबिज है।

अब यह देखना रोचक होगा क‍ि विलियमसन की गैर-मौजूदगी में सनराइजर्स हैदराबाद किसे मौका देगी। वैसे, इस रेस में मोहम्‍मद नबी और शाकिब अल हसन सबसे आगे हैं। स्पिनर्स के जुड़ने से हैदराबाद को फायदा भी मिलेगा क्‍योंकि चेन्‍नई की पिच स्पिनरों के लिए मददगार रही है। इसके अलावा जॉनी बेयर्स्‍टो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस आईपीएल में अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं क्‍योंकि वह राष्‍ट्रीय टीमसे जुड़ने जा रहे हैं। बेयर्स्‍टो अब पाकिस्‍तान के खिलाफ सीरीज में क्रिकेट एक्‍शन में नजर आएंगे।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की नजरें हरभजन सिंह के फिट होने पर लगी है। अनुभवी ऑफ स्पिनर पिछले चार मैचों में टीम के साथ नहीं हैं क्‍योंकि उनकी गर्दन में दर्द है।