नई दिल्ली: अपने बयानों को लेकर हमेशा विवदों में रहने वाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने मतदाताओं को धमकी दी है। साक्षी महाराज ने कहा कि ‘मैं साधु हूं अगर मुझे वोट नहीं दिया तो मैं श्राप दे दूंगा।’ साक्षी महाराज उन्नाव से बीजेपी सांसद हैं। भाजपा सांसद ने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से धमकी भरे लहजे में मतदाताओं से वोट करने की अपील की है। महाराज ने कहा कि ‘मैं संन्यासी (भिक्षु) हूं और मैं यहां वोट मांगने आपके दरवाजे पर आया हूं।’ महाराज यहीं नहीं रुके। आगे उन्होंने कहा कि ‘अगर आप संन्यासी को वोट करने से मना करेंगे तो आपकी सारी खुशियां छिन लूंगा और श्राप दे दूंगा।’

साक्षी महाराज ने कहा कि ‘शास्त्रों में भी लिखा है। मैं कोई दौलत मांगने नहीं आया हूं। वोट मांगने आया हूं।’ उन्होंने कहा कि ‘मतदान कन्यादान करने के बराबर होता है इसीलिए सभी लोग घर से निकलकर मतदान करें।’ भाजपा सांसद ने एक भिक्षु के रूप में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए लोगों को चेतावनी दी, ‘यदि वे उनके पक्ष में मतदान नहीं करते हैं तो लोगों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं एक भिक्षु हूं, अगर आप चाहेंगे, तो मैं जीत जाऊंगा। अगर आप जिताना नहीं चाहते तो मंदिर में भजन और कीर्तन करेंगे, लेकिन मैं यहां आपके वोटों की तलाश में हूं। मैं एक संन्यासी (भिक्षु) हूं और मैं आपके दरवाजे पर भीख मांगने के लिए आया हूं। अगर आप संन्यासी को मना करते हैं तो आप शापित हो जाएंगें।’

महाराज ने गठबंधन पर भी हमला बोला। विरोधियों पर हमला बोलते हुए साक्षी ने कहा कि ‘उत्तरप्रदेश में गठबंधन का कोई असर नहीं है। पहले ये लोग एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे। जब से मोदी आए हैं उनको हटाने के लिए सब एक साथ खड़े हो गए हैं। सारे चोर मिलकर चौकीदार को हटाने में लगे हुए हैं।’