नई दिल्ली: सियासी रण में राजनीतिक दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। गुरुवार को केरल के वायनाड से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नामांकन किया। इसके साथ ही यूपी में पहले चरण में आठ सीटों के लिए 11 अप्रैल को मतदान होगा। ये सभी सीटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हैं। इस चरण में बीजेपी की तरफ से तीन प्रत्याशी वी के सिंह, डॉ सत्यपाल सिंह और डॉ महेश शर्मा चुनावी मैदान में हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी अमरोहा में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि याद करिए कांग्रेस के शासन को जब यूपी के अलग अलग इलाकों में धमाके हुआ करते थे। लेकिन उस तरह की घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने की कोशिश की जाती थी। लेकिन अब माहौल बदल चुका है। एक मजबूत सरकार है, अब आतंकियों को पता है कि एक धमाके के लिए ये चौकीदार खोज कर सजा देगा।