होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने भारत में अफ्रीका ट्विन मोटरसाइकल की बुकिंग शुरू करने का ऐलान किया है। चाहे कितनी ही दूरी हो, कैसा भी मौसम हो या किसी भी तरह की परिस्थितियां, अफ्रीका ट्विन को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह नए ग्लिंट वेव ब्लू मैटेलिक रंग, गोल्डन हैण्डल बार और व्हील रिम्स के साथ बेजोड़ अनुभव प्रदान करती है। सही मायनों मंे एडवेंचरर- अफ्रीका ट्विन कैसे भारत में आॅफ-रोड राइडिंग के तरीके में क्रान्तिकारी बदलाव लाएगी, इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘2017 में अपनी शुरूआत के बाद से शक्तिशाली अफ्रीका ट्विन की मांग बहुत अधिक रही है। इसने भारत के एडवेंचर यानि रोमांच प्रेमियों को पहली बार क्रान्तिकारी डीसीटी का अनुभव प्रदान किया है और अपने बेजोड़ परफोर्मेन्स के साथ उपभोक्ताओं को खूब लुभाया है। 2019 अफ्रीका ट्विन अपने नए लुक के साथ और बेहतर अनुभव प्रदान करेगी। अफ्रीका ट्विन के प्रशंसकों की संख्या लगातार तेज़ी से बढ़ रही है और हम इन नए प्रशंसकों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’’ 2019 अफ्रीका ट्विन की कीमत रु 13.5 लाख है (एक्स-शोरूम, देश भर में) है। उपभोक्ता 22 शहरों में मौजूद होण्डा के एक्सक्लुज़िव सेल्स एवं सर्विस विंग वल्र्ड आउलेट्स में सम्पर्क कर सकते हैं। दूसरी पीढ़ी के ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन केे साथ राईड का आनंद लें राइडर इसके ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन केे साथ बिना गियर बदले स्मूद राइड का अनुभव पा सकते हैं। यह टेक्नोलाॅजी राइडर को आॅटोमेटिक शिफ्टिंग का रोमांच प्रदान करती है। आॅटोमेटिक मोड में राइडर आरामदायक क्रूज़िंगमोड के लिए डी मोड या 3 डायनामिक स्पोर्ट सेटिंग के लिए एस मोड में से किसी एक को चुन सकता है।