पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के चीफ और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा काराकाट और उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से मिली जनाकारी के मुताबिक आरएलएसपी के चीफ उपेंद्र कुशवाहा बिहार की काराकाट और उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि बिहार में उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन का हिस्सा हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार में महागठबंधन से इस बार उन्हें पांच सीटें दी हैं। महागठबंधन ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को बिहार की जमुई, काराकाट, उजियारपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण संसदीय सीट दी हैं। उपेंद्र कुशवाहा काराकाट और उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।