श्रेणियाँ: कारोबार

भारत में लॉन्च हुआ Honor 10 Lite का नया वेरिएंट

Huawei के सब-ब्रांड हॉनर ने भारत में Honor 10 Lite के एक नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। हॉनर ने भारत में Honor 10 Lite के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा है। याद करा दें कि हॉनर 10 लाइट के पहले से दो मॉडल उपलब्ध हैं- एक 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के साथ और दूसरा 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के साथ। इसके अलावा तीनों मॉडल के अन्य स्पेसिफिकेशन एक सामान है। Honor 10 Lite में 6.21 इंच का डिस्प्ले, किरिन 710 प्रोसेसर और 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

भारतीय बाजार में हॉनर 10 लाइट के नए 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। ग्राहक हैंडसेट को सेफायर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक रंग में खरीद पाएंगे। Honor 10 Lite के 3 जीबी रैम वेरिएंट की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू हो चुकी है। ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा 11,950 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड (ईएमआई प्लान) और एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

रैम और स्टोरेज में बदलाव के अलावा Honor 10 Lite के 3 जीबी रैम वेरिएंट के अन्य स्पेसिफिकेशन एक सामान हैं। डुअल-सिम (नैनो) हॉनर 10 लाइट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0.1 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 415 पिक्सल प्रति इंच है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। इसके 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट हैं।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor 10 Lite में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और यह एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Honor 10 Lite के कनेक्टिविटी फीचर में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जीपीएस/ ए जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 3,400 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 154.8×73.64×7.95 मिलीमीटर है और वज़न 162 ग्राम।

Share

हाल की खबर

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024