अखिलेश ने मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ पर किया ट्विटर वार

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' किए जाने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि सोशल मीडिया पर खुद को चौकीदार कहना आसान है, पर कोई उन युवाओं की आवाज भी सुने जो नौकरी न मिलने की वजह से चौकीदारी करते हैं.

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, "मैं भी चौकीदार" की मार्केटिंग उन किसानों का भी अनादर है जो रात भर जाग कर अपने खेत बचाने पर मजबूर हो गए. देश को प्रचार मंत्री नहीं, नया प्रधानमंत्री चाहिए.

इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मोदी बोले- हर भारतीय कह रहा है मैं भी चौकीदार हूं, जबकि अखबारों की चर्चित खबर है. कांग्रेस के बोफोर्स की तरह राफेल रक्षा सौदे में फंसे पीएम मोदी का यह पहला चुनावी कैंपेन साबित करता है कि बीजेपी कितनी ज्यादा भयभीत है जो विनाश काले विपरीत बुद्धि की मिसाल है."

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनैतिक पार्टियां सोशल मीडिया पर जबरदस्त कैंपेनिंग करने में जुटी हैं. इस बीच बीजेपी ने ‘मैं भी चौकीदार’ चुनाव अभियान लॉन्च किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समेत बीजेपी के कई नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदल लिया है. पीएम मोदी ने अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर अब 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' कर लिया है.

पीएम मोदी के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कई बीजेपी नेताओं ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' शब्द जोड़ लिया है. इसमें पीयूष गोयल, अमित मालवीय, तेजिंदर बग्गा आदि शामिल हैं.