श्रेणियाँ: देश

कानून हर किसी पर लागू होनी चाहिए

रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े सवाल पर राहुल गांधी का जवाब

चेन्नई: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनीलॉन्ड्रिंग और जमीन घोटाले से जुड़ी जांच पर जवाब देते हुए कहा है कि कानून केवल चुनिंदा लोगों पर नहीं बल्कि हर किसी पर लागू होनी चाहिए। राहुल गांधी ने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज में युवा छात्रों के साथ कार्यक्रम में वाड्रा से जुड़े सवाल पर यह बात कही। राहुल ने साथ ही कहा कि भारत में इन दिनों विचारधाराओं के बीच लड़ाई जारी है।

राहुल ने कहा, 'सरकार के पास पूरा अधिकार है कि वह किसी के खिलाफ जांच करे। कानून हर किसी पर बराबर तरीके से लागू होना चाहिए न कि चुनिंदा लोगों पर। पीएम का नाम सरकार की फाइलों में है जो कहता है कि राफेल पर समझौते के दौरान वे भी बराबर अपने तरीके से सौदेबाजी कर रहे थे।'

राहुल गांधी ने साथ ही मोदी सरकार के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए पूछा, 'आपमें से कितने लोगों को प्रधानमंत्री से यह पूछने का मौका मिला कि 'आप शिक्षा पर क्या सोचते हैं? आप इस बारे में क्या सोचते हैं? आप उस बारे में क्या सोचते हैं? प्रधानमंत्री के पास इस तरह 3000 महिलाओं के सामने खड़े होने और सवाल का सामना करने की हिम्मत क्यों नहीं है। आपने उन्हें कितनी बार देखा है कि वे इस तरह खड़े होकर किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार होते हैं?'

राहुल ने कहा, 'भारत में अभी विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। यह मुख्य रूप से दो भागों में बंटा हुआ है। एक विचारधार वह है जो कहती है देश के सभी लोगों को एक साथ रहना चाहिए और दूसरे के विचार से दबाया नहीं जाना चाहिए। वहीं, दूसरी विचारधार है कि जिसका प्रतिनिधित्व हमारी मौजूद सरकार और प्रधानमंत्री करते हैं। वे इस बात में भरोसा करते हैं कि उनका विचार देश पर थोपना चाहिए।'

राहुल ने साथ ही कहा कि कांग्रेस देश के मिजाज को बदल देगी, लोगों को खुश एवं सशक्त महसूस कराएगी। महिलाओं के सवाल पर राहुल ने कहा नेतृत्व की भूमिका में ज्यादा महिलाएं नजर नहीं आतीं, भारत में सत्ता में महिलाएं तब तक नहीं हो सकतीं जब तक उनके प्रति नजरिए में बदलाव नहीं आता है।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024