श्रेणियाँ: देश

मायावती के पूर्व सचिव के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के सचिव रह चुके नेतराम के खिलाफ इनकम टैक्स ने कार्रवाई की। मंगलवार को नेतराम के लखनऊ और दिल्ली स्थित 12 ठिकानों पर आईटी की रेड पड़ी है। मायावती के पूर्व प्रमुख सचिव पर 100 करोड़ से ज्यादा फंड का हेरफेर करने का आरोप है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट में यह कयास भी लग रहे थे कि पूर्व IAS अधिकारी नेतराम इस बार बीएसपी के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक पूर्व आईएएस नेतराम मायावती के मुख्यमंत्री (2007-12) रहते हुए उनके बेहद करीबी थे। तब वह तत्कालीन मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव हुआ करते थे। एनडीटीवी ने आईटी ऑफिस स्थित अपने एक सूत्र के हवाले से बताया कि नेतराम ने 100 करोड़ से अधिक रुपये की धोखाधड़ी और टैक्स चोरी की है। कथित टैक्स चोरी का पता लगाने के लिए छापे मारे जा रहे हैं। छापेमारी सुबह शुरू हुई और देर शाम तक चलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि जनवरी की शुरुआत से ही मायावती के खिलाफ ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। मायावती के शासनकाल में बनी हाथियों और महान दलित हस्तियों की मू्र्तियों के खर्च का ब्यौरा भी ईडी खंगाल रही है। हालांकि, इस संबंध में मायावती और उनके सहयोगी अखिलेश यादव बीजेपी पर एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप भी लगाया।

उत्तर प्रदेश में बीएसपी प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव साथ-साथ लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। माना जा रहा है कि उनके गठबंधन का असर लोकसभा चुनाव में काफी हद तक देखने को मिलेगा। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव अक्सर बीजेपी की सोशल मीडिया पर आलोचना करते रहे हैं। हाल ही में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी सोशल मीडिया (ट्विटर) का रुख किया है और लगातार मोदी सरकार की नीतियों को निशाने पर ले रही हैं।

Share

हाल की खबर

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वार्षिक लाभ में 26.1 फीसदी का इज़ाफ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024…

मई 10, 2024

आगरा मेट्रो परियोजना में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार है भारतीय स्टेट बैंक

आगरादेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आगरा मेट्रो परियोजना के लिए क्यूआर…

मई 9, 2024