श्रेणियाँ: खेल

साई लखनऊ की संघर्षपूर्ण जीत, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी भी जीते

लखनऊ। साई लखनऊ की स्थानीय टीम ने तृतीय राज्य सीनियर प्राइजमनी महिला हॉकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन खेले गए मैच में गाजियाबाद को 1-0 से मात देते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की। शांति फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में गोमतीनगर स्थित पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में लीग कम नाकआउट आधार पर खेली जा रही इस चैंपियनशिप में दूसरे दिन चार मैचों में जोर-आजमाईश हुई जिसमें मेरठ, साई लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी ने जीत दर्ज की। हालांकि नाकआउट में पहुंचने वाली टीमों की स्थिति कल तीसरे दिन खेले जाने वाले मैचों के बाद ही स्पष्ट होगी।

साई लखनऊ ने गाजियाबाद को 1-0 से हराया

पूल बी में साई लखनऊ ने गाजियाबाद की टीम के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज की। इस मैच में सितारों से सजी साई की टीम को प्रतिद्वंद्वी से कड़ी टक्कर मिली। वहीं दोनों ही टीमों ने आला दर्जे का डिफेंस दिखाया जिसके चलते गोल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और मध्यांतर गोलरहित रहा। हालांकि दोनों ही टीमों ने प्रतिद्वंद्वी के खेमे पर लगातार आक्रमण जारी रखे लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली। इसी दौरान गाजियाबाद के खिलाड़ी के फाउल के चलते साई को 54वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर मिला जिसपर हिना ने गोल दागते हुए टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी। साई ने इस गोल के सहारे 1-0 से बढ़त हासिल की जो अंत तक कायम रही।

मेरठ ने प्रयागराज को 4-0 से मात दी

पूल डी में मेरठ की टीम ने अपनी कल की हार को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की। मेरठ ने आज खेले गए मैच में प्रयागराज को 4-0 से मात दी। मेरठ की टीम से पहला गोल 11वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील करते हुए मानसी ने किया। हालांकि प्रयागराज ने मजबूत डिफेंस का प्रदर्शन दिखाया जिससे मध्यांतर में दूसरा गोल नहीं हो सका। मध्यांतर के बाद मेरठ की फारवर्डो ने आक्रामक रवैया अपनाया जिससे प्रयागराज की टीम दबाव में आ गयी। इस दौरान टीम के लिए 36वें व 45वें मिनट में काजल ने लगातार मैदानी गोल दागे। अंजली ने 59वें मिनट में गोल किया।

गोरखपुर ने बलिया को 8-0 से हराया

पूल सी में गोरखपुर की टीम ने बलिया की टीम को हाकी का ककहरा पढ़ाते हुए 8-0 से जीत दर्ज की। गोरखपुर ने मध्यांतर में तेज खेल दिखाया और पांच गोल दागे। टीम के लिए भूमिक्षा ने तीन गोल और शशि ने दो गोल किए। मैच का पहला गोल शशि ने चौैैथे मिनट में दागा। वहीं भूमिक्षा ने 10वें व 39वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से और 38वें मिनट में मैदानी गोल किया। हिमनावती (15वां मिनट), प्रतिभा (25वां मिनट, पेनाल्टी कार्नर) ने गोल किया। वहीं शशि ने 45वें मिनट में मैदानी गोल और कप्तान शशि प्रभा ने 55वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से गोल किया।

वाराणसी की 8-1 से एकतरफा जीत

वाराणसी ने पूल ए में रायबरेली को 8-1 से हराया। इस मैच में विजेता टीम ने मध्यांतर तक 4-1 की बढ़त बना ली थी। वाराणसी की जीत में किरपाना और मोनिका ने तीन-तीन गोल किए। मध्यांतर से पहले मोनिका ने पांचवें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से पहला गोल किया। अल्का राय ने 17वें, प्रीति ने 19वें और मोनिका ने 27वें मिनट में मैदानी गोल किया। रायबरेली से ज्योति ने 24वें मिनट में एकमात्र गोल किया। मध्यांतर के बाद किरपाना ने (32वें व 39वें मिनट में मैदानी गोल, 58वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर) और मोनिका (41वां मिनट) ने गोल किए।

दूसरे दिन के मैचों के अतिथिगण विजय सिंह (इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर), प्रतिभा शालिनी (बिजनेस कसंल्टेट, अमेरिका), जितेंद्र यादव (क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, लखनऊ), अनीश मणि पाण्डेय (प्रोजेक्ट आफिसर, डूडा), अनीता श्रीवास्तव (इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर) और समाजसेवी डा.सुधा बाजपेयी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार वितरित किए।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024